किसी भी हद तक जाऊंगा, 2 करोड़ दो वर्ना… लारेंस गैंग ने अब इस बिजनेसमैन को धमकाया
अमरोहा में हाशमी दवाखाना के मालिक डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी के बेटे को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कथित शार्पशूटर रोहित गोदारा के भाई राहुल ने 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. फिरौती की रकम ना देने पर जान से मारने की धमकी दी है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. धमकी देने वाले ने विदेशी नंबर का इस्तेमाल किया है, लेकिन पुलिस को शक है कि कॉल भारत से ही किया गया है.

देश-विदेश में हाशमी दवाखाना के नाम से मशहूर कारोबारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने अपना नाम लॉरेंस के शार्पशूटर और गैंगस्टर रोहित गोदारा के छोटा भाई राहुल बताया है. आरोपी ने इस परिवार से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. ना देने पर जान से मारने की धमकी दी है. यह फोन कॉल हाशमी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के चेयरमैन डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी के बेटे डॉ. बुरहानुद्दीन हाशमी के वॉट्सऐप नंबर पर आई है.
पीड़ित परिवार की शिकायत पर अमरोह पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने साइबर टीम को अलर्ट कर दिया है और मामले में जांच की निगरानी खुद सीओ अमरोहा शक्ति सिंह कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस फोन कॉल के बाद हाशमी परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं फोन करने वाले की पहचान और उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस की तीन अलग अलग टीमों का गठन किया गया है. इस फोन कॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है.
हाशमी परिवार के वारिश हैं डॉ. बुरहानुद्दीन
मामला अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र में मोहल्ला मुल्लाना का है. यहां रहने वाले हाशमी परिवार के वारिश डॉ. बुरहानुद्दीन हाशमी ने बताया कि दोपहर के वक्त वह अपने घर में थे. इसी दौरान उनके वाट्सऐप नंबर पर आरोपी का फोन आया. उन्होंने बताया कि एक दिन पहले भी आरोपी ने उन्हें फोन कर धमकाने की कोशिश की. कहा कि दो करोड़ की फिरौती लिए बिना वह नहीं छोड़ेगा. इसके लिए उसे किसी भी हद तक जाना पड़े तो वह नहीं हिचकेगा. इस बातचीत को डॉ. हाशमी ने दूसरे मोबाइल फोन के कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया और अब पुलिस को सौंप दिया है.
विदेशी नंबर से फोन कर दी धमकी
वहीं इस धमकी के बाद अमरोहा पुलिस भी एक्टिव हो गई है. अमरोहा पुलिस की साइबर टीम ने कॉलर के फोन का आईपी एड्रेस ट्रैस करते हुए डंप उठाने में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने फोन कॉल में ऐसे दर्शा रहा है, जैसे कि वह विदेश में हो. उसके मोबाइल नंबर पर भी विदेश का ही एसटीडी कोड नजर आ रहा है. हालांकि पुलिस को आशंका है कि यह कॉल भारत में ही बैठकर किया जा रहा है. आशंका है कि यह कॉल मोबाइल नंबर के बजाय इंटरनेट के जरिए किया गया हो.



