अब गांव के लोग ही कर सकेंगे ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत… सभी जिलों के डीएम को निर्देश जारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्राम प्रधानों के खिलाफ शिकायत प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किया है. अब केवल उसी गांव के निवासी ही ग्राम प्रधानों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं. झूठी शिकायत करने वालों पर भी सख्त कार्यवाही होगी. पंचायती राज के संयुक्त निदेशक ने सभी जिलों के डीएम को इस बाबत पत्र लिखा है.

सीएम योगी (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम प्रधानों के खिलाफ शिकायत करने की प्रक्रिया में बदलाव किया है. इस कदम से ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत करना और सख्त हो गया है. यूपी सरकार के नए निर्देश के मुताबिक, अब ग्राम प्रधान की शिकायत केवल गांव के लोग ही कर सकते हैं. यानी अब से लोग किसी दूसरे गांव के प्रधानों के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करा सकते हैं.

इसके अलावा ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत करने को लेकर सावधान भी रहना पड़ेगा. क्योंकि फर्जी पाए जाने पर शिकायतकर्ता के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के आदेश जारी किए गए हैं. इससे बेवजह की झूठी और द्वेषपूर्ण शिकायतों पर रोका लगेगी. पंचायती राज के संयुक्त निदेशक सुरेंद्र नाथ सिंह ने एक जुलाई को यूपी से सभी 75 जिलों के जिलाधिकारी को पत्र जारी कर इसे पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

हलफनामे पर ही स्वीकार किए जाएंगे शिकायत

पंचायती राज के संयुक्त निदेशक द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है कि ग्राम प्रधानों की शिकायत केवल स्थानीय निवासी द्वारा हलफनामे पर ही स्वीकार किए जाएंगे. अगर ग्राम प्रधान क़ानून में निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं करता है या मनमाने ढंग से अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हैं. तो शिकायत करने के लिए आपको उसी गांव का निवासी रहने चाहिए साथ ही एक हलफनामे (Affidavit) दायर करना होगा.

फर्जी शिकायतों की संख्या में आएगी कमी

पत्र में डीएम को निर्देश दिए गए है कि, ग्राम प्रधानों की शिकायत केवल और केवल संबंधित ग्राम सभा के निवासियों द्वारा हलफनामे पर की गई हो, स्वीकार हो और फर्जी पाए जाने पर शिकायतकर्ता के खिलाफ सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जाए. पहले कोई भी ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत करा सकता था और हलफनामे की आवश्यकता नहीं होती थी. अब इस नियम से फर्जी शिकायतों की संख्या में कमी आएगी.

ये भी पढ़ें- औरैया: ‘MLA नहीं, DM बनूंगी मैं…’ बच्ची ने दिया ऐसा जवाब, चौंक गए अफसर, वायरल हो रहा Video