अमरोहा नगर पालिका की बैठक में बवाल, महिला पार्षद ने महापौर को घेरा; जमकर चले लात घूंसे

अमरोहा नगर पालिका की बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा देखने को मिला. एक महिला काउंसलर ने पहले पूर्व विधायक का गिरेबान पकड़ लिया. इसके बाद महापौर को भी घेर लिया. इस दौरान जमकर हाथापाई हुई और लात-घूसें भी चले. घटना का वीडियो वायरल है.

अमरोहा नगर पालिका की बोर्ड बैठक में भारी हंगामा Image Credit:

अमरोहा में नगर पालिका की बोर्ड बैठक में बुधवार को भारी हंगामा हुआ. बैठक के दौरान महिला काउंसलर ने पुलिस के सामने ही पूर्व विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष के पति हरपाल सिंह का गिरेबान पकड़ लिया. इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और मामला हाथापाई तक पहुंच गया.

स्थिति को बिगड़ने से बचाने के लिए मौके पर मौजूद क्राइम इंस्पेक्टर ने बीच-बचाव कर पूर्व विधायक को महिला काउंसलर के चंगुल से छुड़ाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला काउंसलर पूर्व विधायक पर आक्रोश जताते हुए नजर आ रही हैं.

क्यों हुआ काउंसलरों और महापौर में विवाद?

काउंसलरों का आरोप है कि चेयरमैन के पति ने कार्यवाही शुरू होने से पहले ही रजिस्टर छीन लिया. इस पर पार्षद अंशु चौधरी और कपिल का चेयरमैन राजेंद्र (उर्फ) उमा देवी के साथ विवाद हो गया. इस बीच चेयरमैन के पति बीजेपी से पूर्व विधायक हरपाल सिंह भी बीच में आ गए.

फिर क्या था, महिला काउंसलर से उनका भी विवाद हो गया. इस दौरान अंशु चौधरी ने चेयरमैन पति हरपाल सिंह का कॉलर पड़ लिया. तब उनके एक काउंसलर कपिल पर हमला कर दिया. उन्हें मारने के लिए चेयरमैन की कुर्सी फेंकी. फिर दोनों पक्षों में जमकर हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान लात-घूसें भी चले.

दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर लगाया आरोप

अमरोहा के नगर पालिका गजरौला में बोर्ड की बैठक थी. काउंसलरों का आरोप है कि चेयरमैन बीच बैठक में सीट छोड़कर कमरे से चली गई. बैठक में किसी भी प्रस्ताव पर सुनवाई नहीं की गई. इसी बात को लेकर विवाद था. इस बीच चेयरमैन ने फोन कर अपने पति को बुला लिया. जिसके बाद उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया. दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है. पूर्व विधायक ने पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, महिला काउंसलर समेत अन्य ने भी शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.