हर्ष फायरिंग में मर्डर! दूल्हे के दोस्त को लगी गोली, मौत के बाद मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बरेली में निकाह समारोह में हुई हर्ष फायरिंग से दूल्हे के दोस्त की मौत हो गई. सिरौली के शिवपुरी गांव में देशी तमंचे से निकली गोली दूल्हे के दोस्त रिज़वान के सिर में जा लगी. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी की तलाश में तीन टीमें गठित की हैं.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर एक युवक की हर्ष फायरिंग में जान चली गई. देशी तमंचे से फायरिंग करते समय गोली युवक के सिर में लगी. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना बरेली सिरौली थाना क्षेत्र स्थित शिवपुरी गांव में रविवार को आयोजित निकाह समारोह के दौरान की है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस घटना से जहां पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं निकाह की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं.

पुलिस के मुताबिक रविवार को शिवपुरी गांव में रहने वाले अबरार की बेटी का निकाह था. बारात बरेली के सुभाष नगर के सिठौरा गांव आई थी. निकाह का कार्यक्रम से शिवपुरी के श्रीराम फार्म में था. बताया जा रहा है कि समारोह में दोनों पक्ष के लोग खुश थे. जश्न पूर्ण माहौल में निकाह के बाद दुल्हन की विदाई की तैयारी होने लगी. इसी दौरान बारात में आए एक युवक ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. उसने तमंचे में कारतूस लगाकर ट्रिगर दबाया, लेकिन फायर नहीं हुआ. इसके बाद उसने तमंचा नीचे किया, लेकिन इतने में गोली चल गई. गोली दूल्हे का दोस्त रिज़वान के सिर में लगी और वह जमीन पर गिर कर तड़पने लगा.

अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

इस घटना के बाद समारोह में अफरातफरी का माहौल बन गया. आनन फानन में घायल रिजवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इधर, मौका देखकर आरोपी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर सिरौली पुलिस और सीओ आंवला नितिन कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बारातघर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गोली चलाने वाला युवक रामपुर जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव का रहने वाला है.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से रिजवान की मौत हुई है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन अलग अलग टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि हर्ष फायरिंग पर रोक के बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैं. इस मामले में फायरिंग देशी तमंचे से की गई है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Latest Stories

नाबालिग लड़की, 30 साल का युवक और सैकड़ों बाराती… शाहजहांपुर में खुलेआम धर्मांतरण पर हिन्दू संगठनों ने काटा बवाल

सहारनपुर SIR सर्वे: वोटर सउदी अरब में, भाइयों ने कर दिए फर्जी साइन; अब पहुंचे सलाखों के पीछे

मुरादाबाद: खेत में महिला की खोपड़ी और कटे हाथ-पैर मिलने से हड़कंप, पहचान करने में जुटी पुलिस

जालौन इंस्पेक्टर मौत मामले में लेडी कांस्टेबल गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा; सर्विस रिवॉल्वर से चली थी गोली

इंडिगो संकट का 6वां दिन: अयोध्या एयरपोर्ट पर फंसे सैकड़ों श्रद्धालु, अधिकारी बोले- 5 में से केवल एक फ्लाइट कैंसिल

शादी के कार्ड में वायरस! सपा नेता के वाट्सऐप से फैला अश्लील कंटेंट, मुरादाबाद में मचा हड़कंप