‘नेपाल की बहू और उसके बेटे मुझे जलील करते हैं…’, ताने से परेशान युवती ने दे दी जान
औरेया में एक 21 वर्षीय युवती ने सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा वह काफी समय से परेशान चल रही है. पुलिस को युवती के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है. उसने अपनी आत्महत्या की वजह पाल की बहू और उसके बेटों को ठहराया है.
औरैया के एरवाकटरा थाना क्षेत्र के गांव राजाराम नगरिया में एक 21 वर्षीय युवती का शव उसके कमरे में लोहे के कुंडे से दुपट्टे के सहारे लटकता मिला. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. कमरे का दरवाजा खुलवाकर युवती को नीचे उतारा. उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी एरवाकटरा ले जाया गया. वहां मौजूद चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक राजाराम नगरिया निवासी छोटे सिंह की 21 वर्षीय पुत्री नेहा काफी समय से परेशान चल रही थी. इसको लेकर नेहा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला. उसमें लिखा था कि अपनी जिंदगी से बहुत परेशान हूं. क्योंकि नेपाल की बहू और उनके लड़के मुझे तरह-तरह के ताने देकर जलील करते हैं. उनके तानों को सुनकर मैं बहुत परेशान होती हूं. जिस वजह से मैं अब जीना नहीं चाहती और आत्महत्या कर रही हूं. मेरे घरवालों का इसमें कोई दोष नहीं है. उन्हें परेशान न किया जाए. पापा प्लीज मुझे माफ कर देना.
4 महीने पहले अपने घर से चली गई थी नेहा
इस मामले में मृतक के पिता ने बताया कि उन्होंने 10 जून को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया. दरअसल उस वक्त नेहा सुबह 4 बजे बिना बताए घर से चली गई थी. कुछ दिनों बाद बरामद हुई थी. पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए थे. नेहा ने बताया था कि उसे कैलाश और एक और युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अब पिता ने गांव के रहने वाली एक महिला और उसके बेटों पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कर रही इंतजार
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी जीतमल चौधरी ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली वजहों का पता चल सकेगा. नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.