औरैया: ‘MLA नहीं, DM बनूंगी मैं…’ बच्ची ने दिया ऐसा जवाब, चौंक गए अफसर, वायरल हो रहा Video

उत्तर प्रदेश के औरैया में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने गए जिलाधिकारी और विधायक से मुलाकात के दौरान एक चौथी कक्षा की छात्रा ने डीएम बनने की इच्छा जाहिर की. विधायक बनने के सुझाव पर भी बच्ची ने दृढ़ता से डीएम बनने की अपनी चाहत दोहराई. इस बच्ची के जज़्बे और दृढ़ संकल्प ने अधिकारियों को प्रभावित किया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

बच्ची से बात करते डीएम औरैया डॉ. इंद्र मणि त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश के औरैया में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने निकले डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी एक मासूम बच्ची का जवाब सुनकर चौंक गए. वहीं उनके साथ मौजूद सदर विधायक गुड़िया कठेरिया भी हैरान रह गईं. चौथी कक्षा में पढ़ने वाली यह बच्ची अपने परिजनों से जिद कर डीएम से मिलने पहुंची थी. उसने डीएम से मिलते ही कहा कि ‘मैं भी बड़ी होकर डीएम बनूंगी’. यह सुनकर डीएम ने कहा कि इसके लिए बहुत मेहनत करनी होगी. इसके जवाब में बच्ची ने कहा कि ‘तो क्या हुआ, कर लूंगी मेहनत’.

इस दौरान डीएम ने कहा कि डीएम बनने से आसान विधायक बनना है. इसमें इतनी झंझट भी नहीं और विधायक बनने के बाद आदमी डीएम से भी बड़ा हो जाता है. यह सुनकर बच्ची ने कहा कि कुछ भी उसे तो डीएम ही बनना है. चाहे जितना मेहनत करना पड़े, वह खूब मेहनत करेगी और पढ़ लिखकर डीएम ही बनेगी. यह सुनकर डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी चौंक गए, वहीं इस जवाब से विधायक गुड़िया कठेरिया हैरान रह गईं. डीएम से इस बच्ची के बातचीत का वीडियो इस समय सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

जिद कर डीएम से मिली बच्ची

दरअसल डीएम और सदर विधायक एक साथ बाढ़ प्रभावित इलाके में दौरा कर रहे थे. इस दौरान किसी ने बताया कि एक मासूम बच्ची डीएम से मिलने की जिद कर रही है. यह सुनकर डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी खुद आगे बढ़कर बच्ची से मिलने पहुंचे. उनके साथ-साथ विधायक गुड़िया कठेरिया भी आ गईं. डीएम से मिलते ही बच्ची ने कहा कि मैं बड़ी होकर डीएम बनूंगी. डीएम ने मुस्कराते हुए बच्ची को कहा कि इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. डीएम बनने के बाद भी रोज़ 14 घंटे काम करना होता है. इससे बढ़िया नेता बन जाओ, इसमें इतना झंझट नहीं है. डीएम से बड़ा विधायक होता हैं.

लोगों ने बताया- ये है नई पीढ़ी की सही सोच

जिलाधिकारी और विधायक गुड़िया कठेरिया ने इस दौरान बच्ची को नेता बनने के लिए प्रेरित करने की कोशिश की. पूछा कि फिर नेता कौन बनेगा? लेकिन बच्ची ने दो टूक कह दिया कि हम खूब मेहनत से पढ़ेंगे और डीएम ही बनेंगे. इसके बाद डीएम ने भी उसे मेहनत से पढ़ने की सलाह देते हुए उत्साहवर्धन किया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रहने वाली यह बच्ची चौथी कक्षा में पढ़ाई करती है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. लोग इसे देश की नई पीढ़ी की सही सोच बता रहे हैं.