पहले रेप किया, फिर ब्लैकमेल कर धर्मांतरण का प्रयास; ‘अरबाज’ निकला कलावा और तिलक लगाने वाला शिवम

बदायूं में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां अरबाज नामक एक युवक ने नाबालिग हिन्दू लड़की के साथ रेप किया और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए जबरन धर्मांतरण का प्रयास किया. आरोपी ने खुद को शिवम बताकर लड़की का विश्वास जीता. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के बदायूं में रेप, ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां हाथ पर कलवा और माथे पर तिलक लगाने वाले एक मुस्लिम युवक ने अपनी असली पहचान छिपाकर नाबालिग हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फंसाया. फिर उसके साथ रेप किया और ब्लैकमेल करते हुए धर्मांतरण कराने का प्रयास किया. पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की. अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने नया मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

आरोपी की पहचान अरबाज के रूप में हुई है. आरोपी पहले हुक्काबार चलाता था. साल 2022 में पुलिस ने आरोपी के हुक्काबार में दबिश देकर सील कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हुक्का बार चलाने के अलावा गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भी भेजा था. इस घटना की तीन साल बाद अब एक बार फिर आरोपी अरबाज ने अपनी असली पहचान छिपाकर एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ रेप किया है. यही नहीं आरोपी ने लड़की के अश्लील वीडियो बनाकर उसका धर्मांतरण कराने का भी प्रयास किया है.

2022 में आरोपी से हुई थी पहली मुलाकात

पुलिस को दिए शिकायत में पीड़िता ने बताया कि जुलाई 2022 में उसकी एक सहेली उसे लेकर नई सराय पुलिस चौकी के पास स्थित आरोपी के हुक्काबार में गई थी. यहीं पर आरोपी से उसकी पहली मुलाकात हुई. उस समय आरोपी ने अपना परिचय शिवम उर्फ बॉबी के रूप में दिया था. चूंकि उसके हाथ में कलावा और माथे पर तिलक लगा था, इसलिए उसने भी आरोपी पर भरोसा कर लिया. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ाई और और 14 सितंबर 2022 को उसे दिल्ली ले गया. जहां आरोपी ने उसे नशे की डोज देकर कई बार रेप किया. इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए थे.

नशे की हालत में डांस कराने का आरोप

अब आरोपी वही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर धर्मांतरण का दबाव बना रहा है. पीड़िता ने आरोपी पर उसे नशाखोरी की आदत डालने का आरोप लगाया. कहा कि नशे की हालत में आरोपी उससे डांस करवाता था और उसका वीडियो बनाता था. अब जब पीड़िता ने धर्मांतरण से इनकार किया तो आरोपी उसे कई दरगाहों पर ले जाकर मुस्लिम ग्रंथ पढ़वाने की कोशिश की. पीड़िता ने एफआईआर में आरोपी के सहयोगी के रूप में फैज खान, रियान पठान, अदनान समेत कई अन्य युवकों के नाम भी बताए हैं. कहा कि आरोपियों का एक लव जिहाद रैकेट है.