‘एक आवाज में निकलेंगे सारे मुसलमान’… दबंग ने हिस्ट्रीशीटर को थाने से छुड़ाया, पुलिस को धमकाया भी

गाजियाबाद के मुरादनगर में एक दबंग ने थाने में घुसकर पुलिस को धमकाते हुए हिस्ट्रीशीटर बदमाश को छुड़ा लिया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यह दबंग आक्रामक मुद्रा में है और कह रहा है कि एक आवाज में सारे मुसलमान सड़क पर होंगे. पुलिस ने आरोपी भूरा चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

मुराद नगर थाने में घुसकर पुलिस को धमकाता भूरा चौधरी

गाजियाबाद के मुरादनगर थाने में अजीब घटना हुई है. यहां एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को छुड़ाने आया युवक पुलिस वालों को ही हड़काने लगा. पहले उसने पुलिस वालों को भद्दी गालियां दी और धमकाते हुए कहा कि यहीं से एक आवाज लगाउंगा, और सारे मुसलमान निकलकर सड़क पर आ जाएंगे. इसके आरोपी पकड़े गए बदमाश को छुड़ा कर ले गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वहीं वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

मुरादनगर थाना पुलिस के मुताबिक सावन महीने में मीट बेचने पर रोक लगी थी. इसके बावजूद कस्बे में रहने वाला हिस्ट्रीशीटर बदमाश साजिद अपने एक साथी के साथ खुले में मीट बेच रहा था. सूचना मिलने पर पहुंची मुरादनगर कस्बा चौकी पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ करने लगी. इतने में एक दबंग युवक भूरा चौधरी पुलिस चौकी में आया और पुलिस वालों को धमकाने लगा. पहले उसने गाली गलौज की और फिर आक्रामक तरीके से सभी मुसलमानों को बुलाकर हंगामा खड़ा करने की धमकी देने लगा.

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

वहां मौजूद किसी पुलिसकर्मी ने ही इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और अब यही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो पर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. उधर, लोगों में इस वीडियो और आरोपी भूरा चौधरी के अंदाज को लेकर जबरदस्त आक्रोश है. पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश साजिश के खिलाफ अपराधों की लंबी फेहरिस्त है. आशंका है कि उसके अपराध में भूरा चौधरी भी सहयोगी रहा है.

मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक इस मामले में भूरा चौधरी और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस को धमकाने, राजकार्य में बाधा डालने, दंगा भड़काने की कोशिश समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उधर, वायरल हो रहे वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. लोगों ने यह वीडियो धार्मिक भावनाएं भड़काने और आपसी वैमनस्य बढ़ाने वाला बताया है.