बागपत में महिला टीचर ने खून से लिखा पत्र, आखिर क्यों मांग रही है राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु?

11 जनवरी यानी सोमवार को एक महिला टीचर अपने परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट पहुंची. यहां धरना देती है. इस दौरान वह अपने खून से राष्ट्रपति को एक लेटर लिखती है और उनसे इच्छा मृत्यु की मांग करती है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

महिला टीचर ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की Image Credit:

बागपत से एक बेहद संवेदनशील मामला सामने आया है. यहां एक शिक्षिका ने अपने कॉलेज प्रबंधन बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके लिए जिलाधिकारी अस्मिता लाल को खून से लिखा ज्ञापन सौंपा. उसने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न से परेशान होकर महामहिम राष्ट्रपति से परिवार सहित इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है. यह मामला सामने आने के बाद से ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया.

सोमवार यानी 11 जनवरी को शिक्षिका अपने परिवार सहित जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट पहुंची. यहां उसने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में ही धरना दिया. आरोपी कॉलेज प्रंबंधक के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही उसके खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की डिमांड की.

धरने में मौजूद सबके खून से लिखा गया पत्र

धरने में मौजूद सभी ने एकत्र खून से देश की महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन लिखा. जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन मे शिक्षिका निधि शर्मा ने बताया की वह मूल रूप से बुलंदशहर की रहने वाली हैं. 2022 मे उनका चयन हुआ था. बागपत में हजारी लाल इंटर कॉलेज मे वह तैनात हैं.

कॉलेज प्रबंधक पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

निधि शर्मा ने आरोप लगाया कि जब वह इस स्कूल मे तैनात हुई थी तब इस कॉलेज के प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह भाटी थे. अब वह कॉलेज मे प्रबंधक के पद पर हैं. वह उन्हें लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. इसकी शिकायत वह जिला प्रशासन से और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से भी कर चुकी हैं. लेकिन अब तक उनकी समस्या खत्म नहीं हुई और कॉलेज प्रबंधंक के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने दिया जांच का आश्वासन

अब परेशान होकर शिक्षिका निधि शर्मा ने राष्ट्रपति को सौंपे ज्ञापन मे इच्छा मृत्यु की मांग की है. इस मामले में अब मानवाधिकार संगठन भी शिक्षिका निधि शर्मा के साथ आ गए हैं. संगठनों ने इस पूरे मामले को गंभीर बताते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले की जांच का आश्वासन दिया है. वहीं, जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले की जांच का आश्वासन दिया है.