सुहागरात के अगले ही दिन दुल्हन ने कर दिया ऐसा कांड, दूल्हे की उड़ गई नींद; हैरान कर देगी कहानी

घर में नई नवेली दुल्हन के आने से हर कोई खुश था. अभी शादी को महज दो दिन ही बीते थे कि बहू की करतूत जानकरा हर कोई दंग रह गया. दूल्हन का ये रूप देखकर दूल्हे की रातों की नींद गायब हो गई है.

आजकल शादी के कुछ ही समय बाद हो रही कुछ घटनाएं वाकई में लोगों को हैरत में डालने के लिए काफी हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से सामने आया है. यहां नई नवेली दुल्हन ने सुहागरात पर जो काम किया वो उसके बारे में जानकर हर कोई दंग रह गया. घरवाले खुश थे कि चलो परिवार में बहू आई है.

कुछ जिम्मेदारियों से मुक्त तो कुछ परिवार में नए सदस्य के आने के संतोष में डूबे ही थे कि बहू घर से नकदी और गहने लेकर लापता हो गई. बहू का ये रूप जानने के बाद सब दंग रह गए. फिर घरवालों ने इस शादी को कराने वाले शख्स की जांच शुरू की. मगर यहां तो बिचौलिया भी गायब था. दुल्हन के ससुरालवालों ने सिर पर हाथ रख लिए और खुद को फंसा हुआ महसूस किया. उनके चेहरे पर सिर्फ पछतावा ही झलक रहा था.

2 दिन ही पहले हुई थी शादी

ये मामला खेड़का गांव का है. यहां एक युवक की शादी के लिए घरवाले लंबे समय से परेशान थे, लेकिन उसे ही शादी नहीं करनी थी. फिर किसी तरह से एक पहचान वाले की मदद से उसकी शादी कराई. जिसने युवक की शादी कराई वो दिल्ली का रहने वाला था. उसने घरवालों से कहा कि वो लोगों की शादियां कराता है और युवक की शादी कराने का भी आश्वासन दिया. उसने शादी कराने के बदले युवक के घरवालों से डेढ़ लाख रुपये भी लिए.

दोनों की शादी हुई. ससुरालवालों को नहीं पता था कि वो जिसे लेकर आए हैं वो दरअसल, लुटेरी दुल्हन है. शादी के महज दो दिन बाद ही घर में रखे 2 लाख रुपये और गहने लेकर फरार हो गई. अब जिस शख्स ने शादी कराई उसके बारे में भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है. इस मामले में पुलिस अधिकारी कैलाश चंद ने कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

Latest Stories

बांदा BJP में महासंग्राम, आपस में लड़ बैठे सदर विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष; किसने किया 120 करोड़ का घोटाला?

आगरा: इस टाउनशिप में 637 लोगों को मिलेगा अपना घर, MP-MLA का भी होगा आशियाना; जानें पूरी योजना

इंस्टाग्राम पर दोस्ती… शादीशुदा महिला से कर बैठा एकतरफ़ा प्यार, सपना टूटा तो पति-पत्नी पर किया कुल्हाड़ी से हमला

श्मशान घाट पर महिला संग गुलछर्रे उड़ाते दिखे BJP नेता, लोगों ने पकड़ा तो मांगने लगे माफी; वायरल हो रहा वीडियो

होटल में प्रेमी संग गुलछर्रे उड़ा रही थी पत्नी, तभी बच्चों संग पहुंच गया पति; फिर जो हुआ… वायरल हो गया वीडियो

प्रेमी-प्रेमिका का ट्रैक पर मिला कटा शव, दिल्ली से लौटने के बाद उठाया ये कदम