7 जन्म की खाई कसमें, पति संग नाची… फिर दुल्हन ने कर दिया ऐसा खेल सन्न रह गया दूल्हा

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद विदाई से ठीक पहले दुल्हन अचानक लापता हो गई. दूल्हे ने शादी के लिए जमीन गिरवी रखी थी. अब दुल्हन के अपने प्रेमी के साथ भागने का शक है. दूल्हे पक्ष ने शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बाराबंकी से दुल्हन गायब Image Credit:

उत्तर प्रदेश से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है. मामला बाराबंकी जिले का है, जहां शादी की सभी रस्में पूरी की गईं, लेकिन विदाई से ठीक पहले दुल्हन अचानक गायब हो गई. कई घंटों तक खोजने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया. जब दुल्हन नहीं मिली, तो दूल्हे को मजबूरन बारात वापस ले जानी पड़ी. अब दूल्हे पक्ष की ओर से दुल्हन के परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

बाराबंकी जिले के कोतवाली क्षेत्र में धूमधाम से शादी संपन्न हु. ये शादी बंशीलाल गौतम की बेटी पल्लवी और घुंघटेर थाना क्षेत्र के रहने वाले सुनील गौतम के बीच तय हुई थी. बारात पहुंची, उनका स्वागत-सत्कार किया गया, द्वारपूजा हुई, सात फेरे लिए गए और सभी रस्में निभाई गईं. शादी के बाद दोनों ने डीजे पर भी जमकर डांस किया.

शादी के लिए गिरवी रखी जमीन

दूल्हे का कहना है कि इस शादी के लिए उन्होंने तीन बीघे जमीन 1.60 लाख रुपये में गिरवी रखी. मिले पैसों से उन्होंने दुल्हन के लिए जेवर बनवाए. उनके अनुसार, लगभग 90 बाराती 11 गाड़ियों में बारात लेकर आए. मंगलवार को शादी हुई थी और बुधवार सुबह विदाई होनी थी. इसी दौरान पता चला कि दुल्हन अपने कमरे में नहीं है. शुरुआत में लगा कि वह कहीं आसपास गई होगी, लेकिन जब काफी देर बाद भी वह नहीं लौटी, तो उसकी तलाश शुरू की गई. कई घंटों की खोजबीन के बाद भी दुल्हन का कोई पता नहीं चल पाया.

आखिर कहां गई दुल्हन?

अब आशंका जताई जा रही है कि संभवतः दुल्हन अपने कथित प्रेमी के साथ भाग गई. ऐसा बताया जा रहा है कि शादी के बाद मौका मिलते ही वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. हालांकि, पूरे मामले की जांच जारी है.

मामले की जांच जारी

घटना सामने आने के बाद दोनों पक्षों के परिवारों में तनाव का माहौल है. गांव में भी ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की बातें की जा रही हैं और कई तरह की आशंकाएं भी जताई जा रही हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब सच्चाई क्या है, ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा.