भूत-प्रेत का डर दिखाकर तांत्रिक ने बच्ची के उतारे कपड़े, फिर नींबू लेकर करने लगा ये गंदी हरकत

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. झाड़-फूंक के नाम पर एक तांत्रिक ने 12 वर्षीय मासूम बच्ची से अश्लील हरकत की. बच्ची के गले के दर्द का इलाज न होने पर, माता-पिता ने मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से हरभजन नामक तांत्रिक को बुलाया. तांत्रिक ने बताया कि बच्ची पर भूत का साया है और उसने झाड़-फूंक अकेले में करने की बात कही. उसने माता-पिता को कमरे में घुसने से सख़्त मना कर दिया, जबकि अंदर बच्ची रोती रही.

तांत्रिक ने की अश्लील हरकत Image Credit:

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया. यहां एक तांत्रिक ने झाड़फूंक के नाम पर एक मासूम के साथ अश्लीलता की. तांत्रिक ने पहले 12 साल की मासूम बच्ची के कपड़े उतारे. इसके बाद उसने बच्ची के शरीर पर नींबू रगड़ा और बंद कमरे में उसके साथ अश्लीलता की. बंद कमरे के अंदर से बच्ची के रोने-बिलखने की आवाज आती रही. आरोपी तांत्रिक ने माता-पिता को कमरे में नहीं आने दिया. बाद में बच्ची ने पूरी बात अपने माता-पिता को सुनाई, जिसके आधार पर परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत दी है.

इंसानियत को शर्मसार करने वाला ये पूरा मामला झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र का है. यहां के पीड़ित निवासी का कहना है कि उनकी 12 साल की बेटी के गले में दर्द था. दर्द के कारण वो अच्छे से खाना नहीं खा पा रही थी. इलाज करवाने के बाद भी बच्ची को आराम नहीं मिल पा रहा था. इसी बीच उन्हें पता चला कि मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में रहने वाला हरभजन नाम का व्यक्ति झाड़फूंक का काम करता है.

बताया भूत-प्रेत का साया

हरभजन को घर में बुलाया गया, जिसके बाद उसने बच्ची के बारे में ये बताया कि उस पर भूत का साया है. इसी के साथ उसका ये भी कहना था कि झाड़फूंक अकेले में की जाएगी. यहां तक कि उसने बच्ची के माता-पिता को भी रूम में आने से मना कर दिया. तांत्रिक हरभजन ने पीड़ित बच्ची के माता-पिता से कहा कि इस पूजा में आधे घंटे का समय लगेगा और इस दौरान बच्ची के रोने की आवाज आएगी, लेकिन इसके बाद भी माता-पिता को अंदर आने से तांत्रिक ने सख्त मना कर दिया था.

तांत्रिक के झांसे में आ गए माता-पिता

बच्ची के माता-पिता इस तांत्रिक के बातों के झांसे में आ गए. उसने बच्ची को रूम में ले जाने के बाद पूरे शरीर के कपड़े उतरवा कर नींबू रगड़ा. इसके बाद बच्ची के साथ अश्लीलता भी की गई. मासूम रोती-बिलखती रही, लेकिन माता-पिता को अंदर आने नहीं दिया गया. जब बच्ची बाहर आई तो उसने अपनी मां को आपबीती सुनाई. लेकिन तब तक आरोपी तांत्रिक मौके से फरार हो चुका था.

मामले की शिकायत पुलिस में करवाई गई है. बच्ची की मां के शिकायत के आधार पर घटना की जांच की जा रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है.