झोला छाप डॉक्टर पर चढ़ा इश्क का बुखार, फोटो एडिटकर फेसबुक पर लगाया; फिर जो हुआ…
बरेली में एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक लड़की की फोटो के साथ अपनी तस्वीर फेसबुक पर अपलोड कर दी. इसकी जानकारी होने के बाद लड़की ने आत्महत्या कर ली है. लड़की के भाई ने डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. डॉक्टर पहले से ही लड़की को परेशान कर रहा था और घटना के बाद से फरार है.
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक लड़की की फोटो एडिट कर साथ में अपनी तस्वीर लगाई और फेसबुक पर अपलोड कर दिया. इसकी जानकारी लड़की को हुई तो शर्म के मारे उसने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. इस संबंध में लड़की के भाई ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सीबीगंज थाना पुलिस में लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
लड़की के भाई ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसकी बहन पहले सर्दी जुकाम या कोई अन्य बीमारी होने पर आरोपी नरेंद्र राजपूत के क्लीनिक पर जाती थी और दवाई लेकर आती थी. इसी दौरान आरोपी ने बहाने से उसकी बहन से बातचीत करना शुरू किया और घर का नंबर ले लिया. इसके बाद तो आरोपी डॉक्टर आए दिन फोन कर उसकी बहन को परेशान करने लगा. चूंकि डॉक्टर पहले से शादी शुदा है. इसलिए उसे समझाने की खूब कोशिश की गई, धमकाया भी, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज आने को तैयार नहीं था.
लड़की ने लगाई फांसी
पीड़ित भाई के मुताबिक इसी बीच आरोपी ने फेसबुक से उसकी बहन की फोटो निकली और एडिट कर उसमें अपनी फोटो जोड़ने के बाद उसे फेसबुक पर लगा दिया. उसकी बहन को जब इसकी जानकारी हुई तो वह इस कदर शर्मिंदा हुई कि उसने अपने घर में ही फांसी लगा लिया. यह घटना शुक्रवार दोपहर की है. उस समय परिवार के सभी लोग नमाज पढ़ने के लिए गए हुए थे. वापस लौटने पर उन्हें मामले की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक इस संबंध में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम भी गठित किया है. हालांकि आरोपी अभी फरार है.