Bareilly: घनी आबादी के बीच पकड़ा गया पटाखा गोदाम, करीब 1000 किलो पटाखे बरामद

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के 100 फुटा रोड पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम ने त्योहारी सीजन से पहले छापेमारी की. घनी आबादी वाले इलाके में एक घर में छिपा अवैध पटाखा गोदाम बरामद हुआ. खुफिया जानकारी पर 14 अक्टूबर को कार्रवाई में भारी मात्रा में पटाखे—रॉकेट, अनार, चकरी और हवाई पटाखे—जब्त कर लिए गए. इनकी अनुमानित मूल्य 5-7 लाख रुपये है. टीम ने फैक्ट्री जैसा सेटअप पाया, जहां घर के अंदर बिना लाइसेंस के पटाखे भंडारित थे.