हाईकोर्ट की फटकार…पेश नहीं हुईं DM जसजीत कौर, अब HC ने जारी किए ये निर्देश
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बिजनौर की DM जसजीत कौर के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट के आदेश के बावजूद DM पेश नहीं हुईं, जिसके बाद जस्टिस मनीष कुमार ने ये कार्रवाई की. मामला धनगर जाति प्रमाण पत्र से जुड़ा है, जिसमें DM ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं किया. अब उन्हें 5 जनवरी 2026 को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है.
बिजनौर से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के DM जसजीत कौर के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है. ये जमानती वारंट इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने किया है. कोर्ट के आदेश के बाद भी DM जसजीत कौर कोर्ट में पेश नहीं हुई थी. इसके बाद जस्टिस मनीष कुमार के तरफ से ये वारंट तब जारी किया. अब कोर्ट ने सीजेएम बिजनौर को आदेश दिया है कि वो अगली तारीख को यानी कि 5 जनवरी 2026 को डीएम को अदालत में पेश करें.
दरअसल, ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब बिजनौर में धामपुर के रहने वाले विक्रम सिंह धनगर ने एक याचिका दायर की. उन्होंने धनगर जाति प्रमाण पत्र को लेकर एक याचिका दायर की थी. इसी मामले के संबंध में उन्होंने हाईकोर्ट कोर्ट में याचिका डाली थी. इसके बाद कोर्ट ने डीएम को सुप्रीम कोर्ट के पुराने फैसलों के आधार पर और समाज कल्याण विभाग की विजिलेंस जांच के बाद मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया था.
क्या है पूरा मामला?
हालांकि, यहां के DM जसजीत कौर ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व में किए गए आदेशों का संज्ञान नहीं लिया और विक्रम सिंह धनगर के खिलाफ जजमेंट किया. इसके तहत रिटायरमेंट से आठ दिन पहले उनका धनगर जाति का प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया.
विक्रम सिंह धनगर ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में DM के इस फैसले को चैलेंज किया था. उन्होंने अपने अपील में कहा कि डीएम बिजनौर ने बिना प्रक्रिया पूरी किए धनगर जाति प्रमाण पत्र निरस्त किए जाने की बात कही. मामले की सुनवाई चली लेकिन डीएम बिजनौर जसजीत कौर की जगह जिला समाज कल्याण अधिकारी आ रहे थे.
DM के खिलाफ जारी निर्देश
जस्टिस मनीष कुमार ने इस मामले का संज्ञान लिया. इसी के साथ डीएम को अपनी कोर्ट में हलफनामे दाखिल करने के लिए तलब किया गया. इसके बाद दो तारीख और बीत गए लेकिन DM कोर्ट में पेश नहीं हुई. जस्टिस मनीष कुमार ने इसे लापरवाही माना और अपनी नाराजगी जताई. अब डीएम बिजनौर को 5 जनवरी 2026 को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया है.
जसजीत कौर पंजाब के अमृतसर से हैं. वो साल 2012 बैच की IAS अफसर हैं. बिजनौर की डीएम का पद संभाले से पहले वो आईएएस जसजीत को मेरठ में तैनात किया गया था.