बिजनौर में खौफ! 10 साल की बच्ची को निगल गया तेंदुआ, कई लोगों की ले चुका है जान

यूपी के बिजनौर में तेंदुए के हमलों से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. बुधवार को यहां तेंदुए ने क्लास 3rd में पढ़ने वाली 10 साल की बच्ची पर हमला कर दिया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. बीते कुछ समय में कई लोग तेंदुओं का निवाला बन चुके हैं.

कई लोगों की ले चुका है जान

यूपी के बिजनौर में तेंदुओ के हमलो से मरने वाले लोगो की संख्या दिन- बदिन बढ़ती जा रही है. खूंखार तेंदुए ने बुधवार को यहीं के नहटौर इलाके के फजलपुर मंडोरी गांव में 10 साल की एक बच्ची पर हमला कर दिया. जिसके चलते मासूम बच्ची की जान चली गई.जानकारी के मुताबिक कक्षा 3 में पढने वाली कनिका, जब अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक एक तेंदुआ गन्ने के खेत से निकला और बच्ची की गर्दन अपने जबड़ों में दबोच कर गन्ने के खेत में घुस गया.

ग्रामीणों ने बच्ची को रात- भर ढ़ूढ़ा

ये नजारा देखकर आसपास खेल रहे बच्चो भी डर गए. उन्होंने शोर मचाया तो गांव वाले वहां जमा हो गए. इसके बाद ग्रामीण भाला, बरछी, लाठी- डंडे लेकर खेतो में बच्ची को ढ़ूढ़ते रहे लेकिन काफी तालाश के बाद भी उसका कोई अता पता नहीं चला. रात को ही वन विभाग और पुलिस की टीमों ने भी सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कनिका का पता नही चल सका. गुरूवार को तड़के सुबह करीब एक किलोमीटर दूर के खेत में बच्ची का क्षत- विक्षत हालत में अध- खाया हुआ शव मिला. तेंदुए ने उसके कन्धे और सीने को फाड़ दिया था और उसका मांस खा लिया था. बच्ची के हाथ उसके धड़ से अलग पडे़ मिले.

इलाके में खौफ

कनिका की मौत के बाद उसके परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है तो वहीं उसके गांव में भी दहशत फैल गई है.
बिजनौर में पिछले 3 सालों में अब तक 60 से अधिक ग्रामीण तेंदुओ का निवाला बन चुके है. आये दिन तेंदुए खेतों में काम कर रहे मजदूरो पर हमले कर रहे हैं. जिससे ग्रामीणो में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. दहशत इस कदर है कि लोग अपनी फसलों की निगरानी से बचते नजर आ रहे हैं.

बिजनौर में 600 तेंदुओं का बसेरा

वन विभाग के SDO ज्ञान सिंह के मुताबिक बिजनौर वन विभाग की 10 टीमें मानव- तेंदुआ संघर्ष नियंत्रण के लिए काम कर रही हैं. लोगों की मानें तो बिजनौर जिले में गन्ने के खेतों में करीब 600 से अधिक तेंदुओं का बसेरा है. और लगातार इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है. काम करने वाले मजदूर भी उसी किसान के खेतो में मजदूरी करने जा रहे हैं जो लाईसेंसी बंदूक या राइफल लेकर खेत में पहरे पर खड़ा रहता है.