15 दिन में गुलदारों ने ली 4 लोगों की जान, भेड़ बकरियां लेकर DFO ऑफिस में घुसे किसान; भीम आर्मी ने घेरा कलक्ट्रेट

बिजनौर में पिछले 15 दिनों में गुलदारों के हमलों में चार लोगों की मौत हो चुकी है. इससे आक्रोशित किसानों ने सोमवार को भेड़-बकरियों के साथ डीएफओ कार्यालय में घुसकर प्रदर्शन किया. उधर, भीम आर्मी ने भी कलेक्ट्रेट का घेराव किया. आबादी क्षेत्र में गुलदारों के बढ़ता खतरे और प्रशासन की कथित लापरवाही से जनता में भारी रोष है.

कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले बिजनौर में गुलदारों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 15 दिनों में ही गुलदारों ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर हमले किए हैं. इनमें चार लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को ही गुलदार ने फिर एक आदमी का शिकार किया. इसके बाद गुस्साए किसान सोमवार को भेड़ बकरियों को लेकर डीएफओ ऑफिस में घुसकर गए और जमकर प्रदर्शन किया. वहीं आए दिन हो रही इस तरह की घटनाओं से नाराज भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर भी सैकड़ों की तादात में अपने समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंच गए और धरना दिया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक आबादी क्षेत्र में गुलदारों का खतरा तो काफी समय से बना हुआ है. अब तक ये गुलदार पालतू जानवरों का शिकार करते थे, लेकिन अब ये गुलदार आदमखोर हो गए हैं. बीते पंद्रह दिनों में ही इन गुलदारों ने आधा दर्जन से अधिक लोगों का शिकार किया है. इनमें तीन लोग तो जैसे तैसे अपनी जान बचाने में सफल हो गए, लेकिन इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई है. ताबड़तोड़ हो रही इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है.

अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी

हालात को देखते हुए स्थानीय लोगों और किसान यूनियन के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया. सैकड़ों की संख्या में जिले के किसान भेड़ बकरियां एवं अन्य पालतू जानवरों को लेकर वन विभाग के बाहर इकट्ठा हुए और अचानक से डीएफओ आफिस में धावा बोलते हुए अंदर घुस गए. इस दौरान किसानों ने वन विभाग के अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई और गुलदारों को काबू करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. कसानों ने कहा कि विभाग की नाकामी की वजह से लोगों की जानें जा रहीं हैं. बावजूद इसके विभागयी अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.

भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन

नगीना सांसद चंद्रशेखर ने भी गुलदारों के हमले के खिलाफ सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया है. भीम आर्मी के कार्यकर्त्ताओ के साथ बिजनौर कलक्ट्रेट पहुंचे चंद्रशेखर ने डीएम ऑफिस का घेराव किया. परिसर में ही धरने पर बैठे और डीएम को अपने चैंबर से बाहर निकलकर लोगों की शिकायत सुनने और प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की. सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि बीते एक साल में 43 लोगों की गुलदार के हमले में जान जा चुकी है. प्रशासन को सबकुछ पता है, लेकिन कोई सुनने-पूछने वाला नहीं है. कहा कि उन्होंने पिछले साल भी धरना दिया था, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. उन्होंने कहा कि अब वह अधिकारियों को साथ लेकर वहीं जंगल में ही ठहरेंगे.