यूपी में शीतलहर का कहर, 12वीं तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद; CM योगी का सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश में 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 जनवरी तक सभी स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. यह फैसला कड़ाके की ठंड की वजह से लिया गया है. मुख्यमंत्री ने साफ किया कि ठंड के मौसम में बच्चों की सुरक्षा सबसे सर्वोपरि है.

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) Image Credit:

उत्तर प्रदेश में 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. यह फैसला कड़ाके की ठंड की वजह से लिया गया है. मुख्यमंत्री ने साफ किया कि ठंड के मौसम में बच्चों की सुरक्षा सबसे सर्वोपरि है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह आदेश प्रदेश के सभी बोर्डों (ICSE, CBSE और यूपी बोर्ड) के कक्षा 12वीं तक के स्कूलों पर लागू होता है. यूपी के 12वीं तक के सभी स्कूल अब दो जनवरी या सरकार के अगले आदेश तक बंद रहेंगे. इससे पहले 8वीं क्लास तक के स्कूल बंद किए गए थे और 12वीं तक तक ऑनलाइन और हाइब्रिड मोड में संचालित करने के निर्देश थे.

मैदान में उतरें अफसर, सुनिश्चित करें व्यवस्थाएं

मुख्यमंत्री ने शासन और प्रशासन के आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर जमीनी हकीकत का जायजा लें. सीएम ने कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए हर जिले के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव और कंबलों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. साथ ही रैन बसेरों के संचालन को लेकर अधिकारियों को विशेष हिदायत दी है.

सीएम योगी का निर्देश है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति कड़ाके की ठंड में खुले में सोने को मजबूर न हो. सभी रैन बसेरों में बिछौने, कंबल और साफ-सफाई समेत सभी आवश्यक सुविधाएं पुख्ता की जाएं. इसके अलावा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जरूरतमंदों को समय पर राहत सामग्री, खाने-पीने की व्यवस्था और आश्रय मिल सकें.

भीषण शीतलहरी में जरूरतमंदों की मदद करें- CM

मुख्यमंत्री योगी ने इससे पहले दिन में गोरखपुर महानगर के ट्रांसपोर्ट नगर और धर्मशाला बाजार क्षेत्र में रैन बसेरों का निरीक्षण किया. साथ ही जरूरतमंदों को भोजन और कंबल वितरित किए. साथ ही उत्तर प्रदेश वासियों से अपील की कि, जिसके पास साधन है वह अन्य जरूरतमंदों को भी उपलब्ध करवाएं, हर व्यक्ति इस भीषण शीतलहरी में बचे.

उन्होंने एक्स पर भी लिखा, ’25 करोड़ प्रदेश वासियों की सेवा और सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. शीतलहर से बचाव के लिए सरकार ने सभी जिलों में रैन बसेरों की व्यवस्था और जरूरतमंदों को कंबल वितरण के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई है. आपकी सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है.’