बोगस फर्मों का जाल, 100 करोड़ की टैक्स चोरी… शाहजहांपुर में बड़े फ्रॉड का खुलासा

शाहजहांपुर में एक IT कंपनी के नाम पर फर्जी बिलों से GST धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है. जांच में ₹100 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी की आशंका है, जिसमें कई बोगस फर्मों का जाल फैला है. महादेव एंटरप्राइजेज ने दिल्ली की फर्मों को बिल बेचकर ₹25 करोड़ इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का गोलमाल किया.

शाहजहांपुर GST घोटाला (पुछताछ करती पुलिस) Image Credit:

शाहजहांपुर में एक गांव में IT सर्विस कंपनी बनाकर लगभग 25 करोड़ इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का गोलमाल किया. फर्म के माध्यम से 150 करोड़ रुपए का व्यापार दर्शाया गया जो की मौके पर जांच में फर्जी निकला. पता चला की फर्म द्वारा एक रुपए का भी व्यापार नहीं किया गया, बल्कि अपने बिल दिल्ली की फर्मों को बेच दिए गए थे.

बरेली राज्य कर विभाग की विशेष जांच अनुसंधान शाखा के डिप्टी कमिश्नर की सूचना पर जांच की गई. जांच में पता चला कि दिल्ली, हरियाणा सहित विभिन्न शहरों में बोगस फर्मों के माध्यम से लगभग 100 करोड़ रुपए से भी अधिक की टैक्स चोरी किए गए. जांच के बाद फर्म के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

8 महीने में 150 करोड़ का फर्जी व्यापार दर्शाया

दरअसल, कांट थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरैना गांव के रहने वाले सूरज पाल सिंह ने अपनी पंजीकृत फर्म सर्वश्री महादेव इंटरप्राइजेज का जीएसटी पंजीकरण अप्रैल 2025 में करवाया था. बीते आठ माह में ही फर्म के माध्यम से लगभग 150 करोड़ का व्यापार दर्शाया गया, तो अधिकारियों शक हुआ. डिप्टी कमिश्नर अनिरुद्ध सिंह फॉर्म की जांच करने का आदेश दिया.

डिप्टी कमिश्नर जब टीम के साथ गांव पहुंचे तो वहां व्यापार से संबंधित कोई भी गतिविधि मौके पर नहीं मिली. मौके पर जांच में पाया गया कि आईटी कंपनी के नाम से बनाई गई फर्म के माध्यम से बिलों में फर्जीवाड़ा किया गया है. इस फर्म का लखनऊ, हाथरस दिल्ली और हरियाणा में बोगस फर्मों का कनेक्शन निकलकर सामने आया है.

फार्म का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया

इन सभी के द्वारा बड़ी संख्या में बिल जारी किए गए, जिनके जरिए लगभग 100 करोड़ से भी अधिक आईटीसी चोरी किए जाने का अनुमान है. महादेव इंटरप्राइजेज के मालिक सूरजपाल सिंह ने फर्जीवाड़े से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि फर्म का कार्य बेटा और दामाद देखा रहा है, जो कि दिल्ली में है. फार्म का पंजीकरण फिलहाल निरस्त कर दिया गया है. 

Latest Stories

कानपुर: हैलट अस्पताल मामले में एक्शन, जूनियर डॉक्टर समेत तीन सस्पेंड; जिंदा मरीज को बताया था मृत

नोएडा: कूड़े के ढेर में मिली महिला की लाश, चेहरा जला हुआ और हाथ-पैर बंधे; मचा हड़कंप

‘हालात बता रहे मौत जवानी में होगी’ पहले लगाया स्टेटस, फिर किया सुसाइड; मेडिकल स्टूडेंट की मौत से हड़कंप

जिस मंदिर में दोनों ने खाईं थी साथ निभाने की कसमें, 22 दिन बाद वहीं दंपत्ति ने लगाई फांसी; हैरान कर देगी कहानी

नर्सिंग छात्रा के बर्थडे पार्टी में कैसे पहुंचे मुस्लिम दोस्त? लव जिहाद के आरोप, बजरंगदल ने रेस्टोरेंट में काटा बवाल

कहीं भारी ना पड़ जाए नए साल का जश्न… सोशल मीडिया से खाली घरों की जानकारी जुटा रहे चोर, पुलिस ने किया अलर्ट