नोएडा में इंजीनियर की मौत: CM योगी ने बनाई SIT, 5 दिन में देनी होगी रिपोर्ट

नोएडा में इंजीनियर युवराज मेहता की मौत मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मामले में तीन सदस्यीय SIT जांच गठित की है. साथ ही 5 दिनों में जांच की रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले लापरवाही को लेकर दो बिल्डरों पर FIR और एक JE को सस्पेड किया गया था.

ग्रेटर नोएडा इंजीनियर की मौत: CM योगी ने SIT गठित की Image Credit:

नोएडा में इंजीनियर युवराज मेहता की मौत मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को संज्ञान लिया है. उन्होंने इंजीनियर की मौत पर दुख जताया. साथ ही तीन सदस्यीय SIT जांच गठित की है. सीएम योगी ने 5 दिनों में जांच की रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले लापरवाही को लेकर दो बिल्डरों पर FIR और एक JE को सस्पेड किया गया था.

इंजीनियर युवराज मेहता की मौत शुक्रवार को सेक्टर-150 के पास हुई थी, जब वह कार से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान उनकी कार 70 फीट पीनी से भरे गहरे गड्ढे में जा गिरी थी. सीएम योगी ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मंडलायुक्त मेरठ के नेतृत्व में SIT गठित हुई है, इसमें एडीजी जोन मेरठ और चीफ इंजीनियर PWD भी शामिल हैं.

दम घुटने से मौत, फेफड़ों से निकला 3.5 लीटर पानी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है जिसमें मौत की वजह अब साफ हो गई. इंजीनियर युवराज मेहता की मौत दम घुटने और हार्ट फेलियर से बताई गई है. पानी में फंसे रहने से उनकी सांसे टूटी थी. डॉक्टर की टीम ने फेफड़ों से साढे़ तीन लीटर पानी बाहर निकाला है जिससे यह स्पष्ट हो गया है की मौत की कोई और वजह सामने नहीं आई है.

पीएम रिपोर्ट ने सबसे पहले पानी ठंडा होने दम घुटने और फेफड़ों में पानी होने का कारण बताया है. इसी वजह से उनको कार्डियक अटैक भी आया जिससे उनकी ऑक्सीजन की आपूर्ति भी रुक गई थी. उन्होंने निकालने का पूरा प्रयास किया, लेकिन पानी मुंह और नाक के रास्ते पेट में जाना शुरू हो गया जिसके दबाव से मौत का तत्काल दबाब बना.

दो बिल्डरों पर FIR, ट्रैफिक सेल का JE हुआ था सस्पेंड

गोएडा में इंजीनियर युवराज की मौत मामले में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए थे. लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते कैंडल मार्च निकाला था. दवाब बढ़ने पर नोएडा प्राधिकरण ने ट्रैफिक सेल के जूनियर इंजीनियर नवीन कुमार को सस्पेंड कर दिया था. साथ ही MJ WISHTOWN PLANNER LIMITED और LOTUS GREEN CONSTRUTION PRIVATE LIMITED के खिलाफ नॉलेज पार्क थाने में एफआईआर दर्ज किया था.