बाराबंकी: आज CM योगी पद्मश्री राम सरन वर्मा के खेत पर आएंगे, किसानों से खेती पर करेंगे बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बाराबंकी के दौरे पर रहेंगे. वह पद्मश्री रामसरन वर्मा के हाईटेक फार्म का निरीक्षण करेंगे. साथ ही हजारों किसानों से खेती पर बात करेंगे. 'खेती के जादूगर' के रूप में प्रसिद्ध वर्मा ने अपनी वैज्ञानिक कृषि तकनीकों से खेती में क्रांति ला दी है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बाराबंकी में दौलतपुर गांव पहुंचेंगे. जहां वह खेती का जादूगर नाम से पहचान बनाने वाले पद्मश्री किसान रामसरन वर्मा के फार्म का निरीक्षण करेंगे. आधुनिक कृषि तकनीक का मॉडल बन चुके इस फार्म को देखने के लिए प्रदेश सरकार के शीर्ष स्तर पर भी लगातार रुचि दिखाई जा रही है.
दौलतपुर गांव के किसान रामसरन वर्मा का सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है. एक साधारण किसान परिवार में जन्मे वर्मा ने आठवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन खेती के प्रति उनका लगाव और नए प्रयोगों की जिज्ञासा कभी कम नहीं हुई. उन्होंने आधुनिक तकनीकों को अपनाया कर देशभर के किसानों को नई दिशा दिखाई है.
6 एकड़ से शुरू की, आज 150 एकड़ में फार्मिंग
किसान रामसरन वर्मा ने सिर्फ 6 एकड़ की पुश्तैनी जमीन पर खेती शुरू की थी. आज यह 150 एकड़ से अधिक वैज्ञानिक फार्मिंग का उदाहरण बन चुकी है. रामसरन वर्मा ने टिशू कल्चर केले, स्टेकिंग तकनीक से टमाटर और संकर आलू जैसी उन्नत फसलों की खेती कर देशभर के किसानों को नई दिशा दिखाई.
उनकी मेहनत और नवाचारों के कारण ही उनकी फसलों को ‘हरा सोना’ कहा जाने लगा है. वर्मा का मानना है कि वैज्ञानिक खेती, स्मार्ट मैनेजमेंट और सही फसल चयन से किसानों का नुकसान न केवल कम किया जा सकता है, बल्कि उनकी आय भी दोगुनी हो सकती है. उनकी पद्धतियों से हजारों किसान आज उच्च उत्पादन की राह पर बढ़ रहे हैं.
डॉ अब्दुल कलाम ने कहा था ‘किसान जादूगर’
किसान रामसरन वर्मा का हाईटेक फार्म आज किसानों, वैज्ञानिकों, कृषि विशेषज्ञों और छात्रों के लिए एक मॉडल सेंटर बन चुका है. यहां वे किसानों को बिना किसी शुल्क के आधुनिक खेती की ट्रेनिंग देते हैं. पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भी उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्हें “किसान जादूगर” कह चुके हैं.
किसान रामसरन वर्मा को साल 2019 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था. खेती के साथ-साथ उनका फार्म अब एग्री-टूरिज्म सेंटर के रूप में भी चर्चित है, जहां देशभर से लोग आधुनिक खेती के मॉडल को देखने पहुंचते हैं. सीएम योगी वहां की फसलों, तकनीकों, सिंचाई प्रणाली और किसानों के प्रशिक्षण मॉडल का भी अध्ययन करेंगे।