दिल्ली ब्लास्ट: यूपी के 200 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट्स रडार पर, एक-एक कर सबसे होगी पूछताछ

दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच में 200 यूपी के डॉक्टर और मेडिकल छात्र एटीएस के रडार पर हैं. सुरक्षा एजेंसियां इनसे पूछताछ कर रही हैं. इनके तार डॉ. शाहीन और अन्य आरोपियों से जुड़े हो सकते हैं. एटीएस की टीमें दिल्ली में मौजूद है जबकि श्रीनगर भी जाने की तैयारी है.

200 यूपी डॉक्टर्स और छात्र ATS रडार पर Image Credit:

दिल्ली में लाल किले के पास हुए भीषण ब्लास्ट मामले में सुरक्षा एजेंसियां की जांच पड़ताल जारी है. जांच में यूपी के 200 यूपी के डॉक्टर और मेडिकल छात्र रडार पर हैं. यूपी एटीएस ने संदिग्घों की लिस्ट तैयार की है. एक-एक कर सबसे पूछताछ की जा रही है. शक है कि ये व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा हो सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक, इनके तार डॉ. शाहीन और अन्य आरोपियों से जुड़े हो सकते हैं. डॉ. शाहीन को फरीदबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से गिरफ्तार किया गया था, जिसने पाकिस्तान समेत कई देशों में नेटवर्क बनाया हुआ था. माना जा रहा है कि उसके संपर्क में कश्मीरी मूल के कई डॉक्टर और मेडिकल के छात्र भी थे.

इन डॉक्टरों के शाहीन और अन्य आरोपियों से संपर्क

सूत्रों के अनुसार, इन डॉक्टरों और छात्रों के डॉ. शाहीन, डॉ. उमर मोहम्मद से और अन्य आरोपियों से संपर्क रहे हैं. इनके White Collar terror module का हिस्सा होने जांच की जा रही है. मामले के तार कश्मीर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ-साथ विदेशों से भी जुड़े हैं.

आतंकी डॉ शाहीन ने पाकिस्तान समेत कई देशों में नेटवर्क बनाया था. उसके संपर्क में पाकिस्तान सेना के डाक्टर समेत कश्मीरी मूल के कई और डॉक्टर और छात्र थे. यही वजह है कि यूपी में काम करने वाले कश्मीरी मूल के करीब 200 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट एजेंसियों के रडार पर आ गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर शाहीन लगातार यूपी में काम करने वाले 30 से 40 डॉक्टर के संपर्क में थी. सुरक्षा एजेंसियों की ओर से अब इनसे एक-एक कर पूछताछ की जाएगी. पूछताछ के लिए एटीएस की एक टीम दिल्ली है. जबकि एटीएस की एक टीम श्रीनगर जाने की तैयारी में है.

कई जगहों पर धमाके कर विदेशी भागने की थी प्लानिंग

दिल्ली में लाला किले के मेट्रो गेट नंबर एक के पास 10 नवंबर की शाम को चलती कार में ब्लास्ट हुआ था. धमाका इतना तेज था कि आसपास की दर्जनों गाड़ी इसे चपेत में आ गई थी. इस घटना में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हुए.

सुरक्षा एजेंसिया अब छानबीन में जुट गई हैं. मामले में गिरफ्तार डॉ. शाहीन और डॉ. मुजम्मिल से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उनकी योजना दिल्ली में कई जगहों पर धमाके कर विदेशी भाग जाने की थी. इस व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल ने अपना नेटवर्क पाकिस्तान, मलेशिया, बांग्लादेश समेत कई देशों में तैयार कर रखा था.

Latest Stories

शाहजहांपुर में विधवा के साथ हैवानियत, दबंगों ने निर्वस्त्र कर गली में घुमाया; पीड़िता ने दी आत्महत्या की धमकी

‘जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद…’, दिल्ली ब्लास्ट के आरोपियों पर राज्य महिला आयोग अध्यक्ष का बड़ा बयान

सोनभद्र: बिल्ली मारकुंडी में पत्थर खदान ढही, एक की मौत कई मजदूर दबे; रेस्क्यू जारी

केशव-स्वतंत्र देव और महेंद्र सिंह… बिहार चुनाव में यूपी के ‘तीन मस्किटियर्स’ ने रचा इतिहास

‘202 सीटें… हमें हजम नहीं हो रहा’, बिहार चुनाव नतीजों पर बोले अखिलेश यादव; कहा- यूपी के लिए तैयार हैं

‘शुक्र मनाइए ज्ञानेश जी ने 243 सर्टिफिकेट नहीं दिए’, संजय सिंह का बिहार चुनाव परिणाम पर तंज