गिरफ्तार होंगी फर्रुखाबाद एसपी आरती सिंह! इलाहाबाद HC ने इस मामले में दिया आदेश

Habeas Corpus के एक मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट में जस्टिस जेजे मुनीर की कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है. इसमें एसपी पर याचिकाकर्ता को धमकाने का आरोप है. इस मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से भी जवाब तलब किया है.

आईपीएस आरती सिंह पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार Image Credit:

उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले की कप्तान आरती सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. Habeas Corpus के एक मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट में जस्टिस जेजे मुनीर की कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है. इसमें एसपी पर याचिकाकर्ता को धमकाने का आरोप है. इस मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से भी जवाब तलब किया है.

मध्य प्रदेश के सिंगरौली की रहने वाली आरती सिंह और उनके पति अनिरुद्ध सिंह दोनों ही आईपीएस अधिकारी हैं. आरती सिंह पहले भी विवादों में रही हैं. बनारस पुलिस कमिश्नरेट में तैनाती के दौरान आरती सिंह पर मकान मालिक को किराया नहीं देने का आरोप लगा था. इस संबंध में उनके मकान मालिक ने डीजीपी को शिकायत दी थी. इस संबंध में डीजीपी ने जांच भी बैठाई थी.

2017 बैच की आईपीएस हैं आरती सिंह

2017 बैच की आईपीएस आरती सिंह और उनके पति अनिरुद्ध सिंह ने साथ साथ यूपीएससी की तैयारी की थी. दोनों ने एक ही साथ यूपीएससी की परीक्षा भी पास की और एक साथ आईपीएस बने. आरती सिंह को यूपीएससी में 118वीं रैंक मिली थी. वहीं उनके पति 146वीं रैंक के साथ हिंदी माध्यम में टॉपर रहे थे. आईपीएस आरती सिंह की प्रारंभिक शिक्षा एनटीपीसी शक्तिनगर के विवेकानंद स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने दुद्धीचुआ स्थित डीएवी स्कूल से इंटरमीडिएट और जबलपुर से बीबीए की पढाई के बाद वह एमबीए करने के लिए इंदौर आ गई थीं.

मथुरा में हुई थी पहली पोस्टिंग

आईपीएस में ट्रेनिंग के दौरान उनकी पहली पोस्टिंग मथुरा और बनारस में सीओ के रूप में हुई थी.