हार्ट अटैक से गाजियाबाद के जिला जज आशीष गर्ग का निधन, कोर्ट परिसर में पसरा मातम
गाजियाबाद के जिला जज आशीष गर्ग के निधन से न्यायिक जगत में शोक की लहर है. आशीष गर्ग की अचानक हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई है. जिला जज के निधन के बाद कोर्ट की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. साथ ही कोर्ट परिसर में शोक सभा आयोजित की गई.

गाजियाबाद के जिला जज आशीष गर्ग का सोमवार को अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया. उन्हें एक दिन पहले हर्निया की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने आज अपना दम तोड़ दिया. उनके निधन से न्यायिक जगत में शोक की लहर है. गाजियाबाद कोर्ट परिसर में मातम पसर गया है.
आशीष गर्ग एक कुशल और निष्पक्ष जज थे, जिनकी याद अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों द्वारा हमेशा रखी जाएगी. उनके निधन पर गाजियाबाद जिला अदालत की सभी कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. साथ ही कोर्ट परिसर में शोक सभा आयोजित की गई. जहां न्यायिक अधिकारियों और कोर्ट स्टाफ ने दिवंगत जिला जज को श्रद्धांजलि दी.
अस्पताल के शौचालय में आया दिल का दौरा
आशीष गर्ग का 10 अगस्त को यशोदा अस्पताल में हर्निया का ऑपरेशन हुआ था. वह इसके बाद अस्पताल में ही भर्ती थे. आज अचानक शौचालय में उन्हें दिल का दौरा और उनकी मौत हो गई. घटना के दौरान उनका बेटे अस्पताल में भी मौजूद थे. वहीं, शोक सभा में दिवंगत जज की आत्मा की शांति और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गईं.
इलाहाबाद HC में रजिस्ट्रार जनरल भी बने थे
आशीष गर्ग का जन्म 13 सितंबर 1972 हो यूपी के मुजफ्फर नगर में हुआ था. अभी उनका सात साल का कार्यकाल बचा हुआ था. वह 30 सितंबर 2032 को रिटायर्ड होने वाले थे. वह साल 2011 में पहली बार आगरा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बने थे. इसके बाद वह 2017 तक रायबरेली जिला कोर्ट में कार्यरत थे.
उन्होंने 2021-23 तक इलाहाबाद हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार जनरल के रूप में भी कार्य किया. इसके बाद उन्हें मथुरा जिला कोर्ट में जज बनाया गया. जहां उन्होंने 2023 से 2025 अपनी सेवाएं दी. इसके बाद आखिर पोस्टिंग उनकी गाजियाबाद जिला कोर्ट में हुई. उन्हें इसी साल 5 मई को गाजियाबाद जिला कोर्ट में जज नियुक्त किया गया था.



