किराया मांगने गई मकान मालकिन की पति-पत्नी ने की हत्या, फिर लाश को बेड में छिपाया

गाजियाबाद के ओरा सुमेरा सोसाइटी की रहने वाली दीपशिखा शर्मा उसी सोसाइटी के अपने दूसरे फ्लैट में रहने वाले किराएदार पति-पत्नी से पिछले 6 महीने का किराया लेने गई थीं. लेकिन किराएदार दंपति ने उन्हें रेंट तो नहीं दिया लेकिन मौत जरूर दे दी. फिर लाश के टुकड़े कर सूटकेस में भरकर बेड में छिपा दिया.

गाजियाबाद में मकान मालकिन की हत्या

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां के ओरा सुमेरा नाम की एक सोसाइटी में पिछले 5 से 6 महीने की किराया वसूलने आई फ्लैट मालकिन महिला की किराएदार दंपति ने हत्या कर दी. फिर उसके शव के टुकड़े कर सूटकेस में भरकर बेड में छिपा दिया. अब पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला जब अपने घर नहीं पहुंची तो उसके परिवार वाले उसे ढूंढने लगे. इस तलाश में उसके परिवार के ओरा सुमेरा सोसाइटी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सोसाइटी की सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज में गायब महिला शाम के वक्त सोसाइटी में बने फ्लैट की ओर जाती दिखाई दी लेकिन फिर वह वापस लौटती हुई नजर नहीं आई.

तलाशी लेते ही भागने लगे दंपति

ऐसे में फुटेज के आधार पर परिवार और सोसाइटी की कमेटी के लोग जब किराएदार के फ्लैट पर पहुंचे और वहां की तलाशी लेने लगे तो आरोपी दंपति भागने की कोशिश करने लगे. इस बीच सोसाइटी में हो रहे शोर-शराबे की सूचना पुलिस को भी दे दी गई.

एसीपी उपासना पांडे ने क्या बताया?

एसीपी उपासना पांडे ने बताया कि 17 दिसंबर को करीब 11 बजे रात को सूचना मिली की ओरा सुमेरा सोसायटी मे एक मर्डर हो गया है. थाना नंदग्राम पुलिस को मौके पर रवाना किया गया. इस दौरान आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उमेश शर्मा की पत्नी दीपशिखा शर्मा निवासी एम-105 ओरा सुमेरा सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन अपने दूसरे फ्लैट पर किराया लेने गयी थी.

सबसे पहले मेड को हुआ अनहोनी का शक

काफी देर तक वापस घर नहीं पहुंचने पर उनकी मेड को किसी अनहोनी का शक हुआ. वह सोसाइटी के अन्य लोगों को लेकर दूसरे फ्लैट पर गई. यहां तलाशी लेने पर दीपशिखा शर्मा के शव को बरामद किया गया है. किरायेदारों के नाम अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता है. दोनों को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया गया है.