ग्रेटर नोएडा: बार्बिक्यू नेशन और बरकोस पर बड़ा एक्शन, लगा ₹1.04 लाख का जुर्माना; जानें क्या है मामला
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दो बड़े होटल बार्बिक्यू नेशन और बरकोस पर बड़ा एक्शन लिया है. प्राधिकरण की ओर से दोनों होटल पर 1.04 लाख का रुपये का मोटा जुर्माना लगाया लगाया है. बार्बिक्यू नेशन और बरकोस पर पर्यावरण और जनस्वास्थ्य के लिहाज से गंभीर लापरवाही के आरोप लगे हैं.
ग्रेटर नोएडा में स्वच्छता को लेकर प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाते हुए दो नामी होटलों पर बड़ी कार्रवाई की है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को सेक्टर बीटा-2 स्थित बार्बिक्यू नेशन और बरकोस पर एक्शन लिया. साथ ही दोनों पर 52-52 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. यह कार्रवाई सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियम के तहत की गई है.
बार्बिक्यू नेशन और बरकोस पर कूड़े का सही ढंग से निस्तारण न करने के आरोप लगे थे. जांच में सामने आया कि दोनों होटल बल्क वेस्ट जनरेटर होने के बावजूद कूड़े को नियमों के अनुसार अलग-अलग नहीं कर रहे थे, जो पर्यावरण और जनस्वास्थ्य के लिहाज से गंभीर लापरवाही मानी जाती है. ऐसे बड़े होटल रोजाना भारी मात्रा में कचरा उत्पन्न करते हैं.
यह स्वच्छता और निगरानी अभियान का हिस्सा- ACEO
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के दौरान पाया कि होटल परिसरों में निकलने वाले गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करने की व्यवस्था प्रभावी नहीं थी. इसके अलावा किचन वेस्ट फूड वेस्ट और अन्य ठोस कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण की प्रक्रिया भी तय मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई. नियमों के तहत इन्हें अपने स्तर पर ही कूड़े को अलग-अलग करनी होती है.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऐसीईओ लक्ष्मी वीएस का कहना है कि यह कार्रवाई किसी एक दिन की नहीं बल्कि लगातार चल रहे स्वच्छता और निगरानी अभियान का हिस्सा है. नियमों के तहत कूड़े के निस्तारण में सोसाइटियों, होटलों, रेस्टोरेंट्स और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा लापरवाही बरते जाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं.
उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की स्वास्थ्य विभाग की टीमें शहर के अलग-अलग हिस्सों में निरीक्षण कर रही हैं. हाल ही में कई सोसाइटियों और व्यावसायिक परिसरों पर भी जांच के बाद भारी जुर्माना लगाया जा चुका है. अधिकारियों के अनुसार, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.