पत्नी ने ऐसा क्या कह दिया? पति को चुभ गई बात, गुस्से में लगा दी यमुना में छलांग; पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक 45 वर्षीय व्यक्ति चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी से हुए विवाद के बाद यमुना में छलांग लगा दी. पत्नी के कड़े शब्दों से आहत होकर उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में उसकी खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक युवक ने पारिवारिक झगड़े से परेशान होकर यमुना में कूद कर सुसाइड का प्रयास किया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में युवक की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि यमुना में बाढ़ की स्थिति है और नदी में तेज धार है. इसकी वजह से युवक बहते हुए काफी दूर चला गया होगा. बताया जा रहा है कि घटना से पहले युवक का घर में झगड़ा हुआ था.

मामला हमीरपुर में मेरापुर गांव का है. पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाले चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव (45) रविवार की दोपहर घर से गुस्से में निकला और नदी के किनारे आकर तेज धार में कूद गया. वहीं जब बहने और डूबने लगा तो वह बचाव के लिए चिल्लाने लगा. उसे डूबते हुए देखकर मौके पर चीख-पुकार मच गई, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि इतनी तेज धार में नदी में उतरकर उसकी जान बचाए.

आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की नदी में तलाश शुरू की है. हालांकि अब चंद्रप्रकाश का कोई सुराग नहीं मिला है. चंद्रप्रकाश के भाई ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि वह मेहनत-मजदूरी करता था. उसके दो बच्चे हैं. उसे शराब की लत लगी हुई थी और इसी बात को लेकर उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था. इसी दौरान उसकी पत्नी ने गुस्से में कह दिया था कि जाकर डूब मरो.

इतनी सी बात पर चंद्रप्रकाश गुस्से में घर से निकला और यमुना किनारे आकर तेज धार में छलांग लगा दी. उधर, पड़ोसियों ने बताया कि शराब पीने को लेकर कई दिन से पति-पत्नी में तकरार हो रही थी. रविवार की सुबह भी दोनों में झगड़ा हुआ. इसी झगड़े में चंद्रप्रकाश की पत्नी ने कुछ कड़े शब्द कह दिए थे. इस ताने से वह दबाव में आ गया और इसी दबवा की वजह से उसने नदी में छलांग लगाई है. इस घटना के बाद उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Latest Stories

कफ सिरप के बाद इलेक्ट्रॉल बना जानलेवा? कानपुर में 4 साल के बच्चे की मौत, मां की भी की हालत बिगड़ी

नाबालिग लड़की, 30 साल का युवक और सैकड़ों बाराती… शाहजहांपुर में खुलेआम धर्मांतरण पर हिन्दू संगठनों ने काटा बवाल

सहारनपुर SIR सर्वे: वोटर सउदी अरब में, भाइयों ने कर दिए फर्जी साइन; अब पहुंचे सलाखों के पीछे

नोएडा एयरपोर्ट का भव्य उद्घाटन टला, टेंट-पंडाल हटाने शुरू; एयरड्रोम लाइसेंस न मिलने से फिरा पानी

मुरादाबाद: खेत में महिला की खोपड़ी और कटे हाथ-पैर मिलने से हड़कंप, पहचान करने में जुटी पुलिस

‘सलमान खान के साथ स्टेज शेयर मत करना…’, Bigg Boss फिनाले से पहले पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी