चाइल्ड हॉस्पिटल में आग से दहशत, सीढ़ी लगाकर रेस्क्यू किए गए मरीज; घंटे भर रही अफरा तफरी

हरदोई स्थित बच्चों के अस्पताल में बुधवार को आग लग गई. घटना के वक्त इस हॉस्पिटल में एक दर्जन से अधिक मरीज भर्ती थे. वहीं काफी संख्या में बच्चों के परिजन और अस्पताल का स्टॉफ भी मौजूद था. यह सभी लोग अस्पताल के अंदर ही फंस गए. गनीमत रही कि समय रहते सूचना मिलने पर पहुंची दमकल टीम ने अस्पताल में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

हरदोई के चाइल्ड हॉस्पिटल में आग से दहशत Image Credit:

उत्तर प्रदेश के हरदोई स्थित बच्चों के अस्पताल में बुधवार को आग लग गई. घटना के वक्त इस हॉस्पिटल में एक दर्जन से अधिक मरीज भर्ती थे. वहीं काफी संख्या में बच्चों के परिजन और अस्पताल का स्टॉफ भी मौजूद था. यह सभी लोग अस्पताल के अंदर ही फंस गए. गनीमत रही कि समय रहते सूचना मिलने पर पहुंची दमकल टीम ने अस्पताल में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

दमकल टीम के मुताबिक अभी तक घटना की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है, लेकिन आशंका है कि आग बिजली की लाइन में शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. आग लगते ही पूरे अस्पताल में धुआं भर गया. इसकी वजह से लोग भाग भी नहीं पाए. वहीं धुआं देखकर आसपास मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इसके बाद पहुंची दमकल टीम ने पास की निर्माणाधीन मकान से सीढ़ी लगाकर अस्पताल में फंसे मरीजों और उनके परिजनों को रेस्क्यू किया.

घंटे भर तक मची रही अफरा तफरी

इस रेस्क्यू ऑपरेशन के वीडियो फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. इसमें दिख रहा है कि दमकल टीम के साथ वहां मौजूद आम जन भी रेस्क्यू ऑपरेशन में हाथ बंटा रहे हैं. उधर, अस्पताल में से रेस्क्यू किए गए लोगों ने बताया कि धुएं के गुबार की वजह से हॉस्पिटल में अफरा तफरी मच गई. लोग इधर से उधर भाग रहे थे, लेकिन किसी को कुछ नहीं सूझ रहा था. गनीमत रही कि दमकल टीम समय रहते पहुंच गई. इस टीम ने सभी लोगों को रेस्क्यू करने के साथ ही करीब घंटे भर में आग पर भी काबू पा लिया.

कीर्ति कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल का है मामला

यह घटना शहर के बीचोबीच बने कीर्ति कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल का है. इस घटना के बाद से अस्पतालों में मरीजों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं. अभी हाल ही में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के सभी अस्पतालों में सुरक्षा इंतजाम का सर्वे कराया था. बावजूद इसके, तमाम अस्पतालों में मरीजों की सुरक्षा को लेकर अब तक कोई ठोस इंतजाम नहीं किए जा सके हैं.