नीचे गिराया, फिर गर्दन पर रखी लात और जमकर पीटा…मारपीट का अखाड़ा बना हरदोई का स्कूल

हरदोई के RR इंटर कॉलेज कैंपस में शिक्षकों पर छात्र की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है, जिसके बाद छात्रों ने हंगामा मचा दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. उनकी तरफ से कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ.

हरदोई के स्कूल में शिक्षक छात्रों के बीच मारपीट Image Credit:

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में RR इंटर कॉलेज के कैंपस से शिक्षक का छात्र की पिटाई करने का वीडियो सामने आया है. 5 सेकंड के इस वीडियो में शिक्षक छात्र को जमीन पर गिराकर उसकी गर्दन पर लात रखकर बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहा है. देखते ही देखते यह वीडियो स्कूल से होते हुए पूरे शहर में वायरल हो गया और हंगामा मच गया.

पीड़ित छात्र के मुताबिक वीडियो में वायरल हो रही पिटाई के बाद भी उसके साथ मारपीट की गई. उसे कमरे में बंद करके फिर से पीटा गया. साथ ही उसकी पिटाई का वीडियो भी शिक्षकों की तरफ से बनाया गया. इस वीडियो के सामने आते ही नाराज छात्रों ने विद्यालय के अंदर हंगामा मचा दिया. इसकी सूचना मिलने बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. उन्होंने मामले को शांत कराया. इस दौरान उन्होंने इस घटना की जांच कर आगे कार्रवाई की बात कही है.

पुलिस ने क्या जानकारी दी?

इस मामले पर हरदोई के सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि विद्यालय में शिक्षक मनोज, सुरेंद्र, अरविंद पर कक्षा 11 के छात्र की पिटाई का आरोप लगा है. इस पिटाई का वीडियो भी उन्हें प्राप्त हुआ है. शिक्षकों ने भी छात्र पर आरोप लगाया है. फिलहाल, दोनों पक्षों के आरोपों की जांच की जा रही है. हमने पूरे मामले का संज्ञान ले लिया. इस पर जांच जारी है. आवश्यकतानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विद्यालय में तनाव की स्थिति

बता दें कि शिक्षकों पर छात्र की पिटाई का आरोप 18 सिंतबर को लगे थे, जिसको लेकर छात्रों ने शिक्षकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. प्रतिक्रिया में अब शिक्षक भी छात्रों पर कई सारे आरोप लगाते हुए लामबंद हो गए हैं. फिलहाल, विद्यालय में पढ़ाई की जगह तनाव की स्थिति जारी है.