खतरे के निशान से ऊपर गंगा, बारिश और बाढ़ की चपेट में यूपी के कई जिले…जानते हैं कैसा रहेगा आज का मौसम

उत्तर प्रदेश में मानसून एक्टिव मोड में है. पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है. आईएमडी ने कई जिलों, विशेष रूप से ललितपुर, झांसी और माहोबा में रेड अलर्ट जारी किया है. लखनऊ में येलो अलर्ट है. गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे बाढ़ का खतरा है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit: PTI

उत्तर प्रदेश में मानसून का असर दिखाई दे रहा है. पूर्वी हिस्सों में बारिश के साथ-साथ अब राज्य के पश्चिमी हिस्सों में भी झमाझम बारिश दिखाई दे रही है. ज्यादातर हिस्सों में मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं कुछ जगहों पर धूप निकलने की वजह से उमस भी बनी हुई है. बात करें राजधानी लखनऊ की तो यहां आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां आज पूरे दिन बारिश वाला मौसम देखने को मिल सकता है. राजधानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है.

इन जिलों में आज बारिश को लेकर अलर्ट

आईएमडी ने आज के लिए आगरा, जालौन, झांसी, ललितपुर माहोबा और हमीरपुर में लगभग सभी स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. जबकि, नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, हथरस, एटा, काशगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर, फतेहपुर और बांदा के अनेको हिस्सों में हल्की से मध्य़म बारिश होने का अनुमान है. बाकी जगहों पर कुछ छींटें पड़ सकते हैं.

ललितपुर, झांसी और माहोबा में आईएमडी ने तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा नोएडा, सहारनपुर, लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक मौसम को लेकर येलो अलर्ट है. इस दौरान कहीं-कहीं बारिश की बौछारें पड़ने के साथ बिजली कड़क सकती है, मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी दी है.

खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा

राज्य के कई जिले बाढ़ से भी प्रभावित हैं. गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. आज यहां पर पानी का लेवल 10-50 सेंटीमीटर तक बढ़ सकता है. निचले स्तर पर रह रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. घरों से दूर लोग पानी के कम होने का इंतजार कर रहे हैं. मगर अभी फिलहाल ऐसा होने की उम्मीद कम है.