यूपी से गुजरने वाली 24 ट्रेनें रद्द, ठंड और कोहरे बना कारण, इन रूटों पर बढ़ सकती हैं मुश्किलें

रेलवे ने ठंड और भारी शीतलहर के मद्देनजर 24 ट्रेनों को दो से ज्यादा महीनों के लिए रद्द कर दिया है. रेलवे के इस फैसले के चलते यूपी के यात्रियों को अच्छी-खासी परेशानी उठानी पड़ सकती है. साथ ही पहले की बनी-बनाई यात्रा की योजनाएं बिगड़ सकती हैं.

2 से ज्यादा महीने के लिए रद्द रहेंगी 24 ट्रेनें Image Credit:

यूपी में इन दिनों ठंड और कोहरे का डबल अटैक है. तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. विजिबिलिटी भी खासी प्रभावित हुई है. कई जिलों में दृश्यता शून्य रिकॉर्ड किया गया है. इसका असर यातायात पर भी पड़ रहा है. खासकर रेल यातायात की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कई ट्रेनों के घंटों लेट रहने की शिकायतें मिल रही हैं. इस बीच रेलवे ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे यूपी के लोगों पर भी असर पड़ सकता हैयूपी से होकर बिहार जाने वाली ट्रेनों को रद्द करने का फैसला कर लिया है.

ठंड और भारी शीतलह के मद्देनजर जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उससे उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ेगी. उनकी योजनाएं बिगड़ सकती हैं. सीमित ट्रेनें चलने के चलते उन्हें टिकट मिलने में परेशानी आ सकती है. इसके अलावा उन्हें ट्रेनों में भीड़ का भी सामना करना पड़ सकता है.

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द

रेलवे ने इन ट्रेनों के फेरों में की कटौती