जौनपुर में पुल से बह गए बैंक मैनेजर, समय रहते ग्रामीणों ने बचाई जान; DM बोले- बाढ़ है ही नहीं

जौनपुर में गोमती और सई नदिया उफान पर हैं. वहीं, पीली नदी पर बना रपटा पुल पूरी तरह डूब चुका है, जिससे डेली हासदा हो रहा है. बीते दिन एक बाइक सवार बैंक मैनेजर भी नदी में बह गए, स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाया. पुल के नदी में समाने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है.

पुल पार करते समय बैंक मैनेजर नदी में गिरे Image Credit:

उत्तर प्रदेश में इन दिनों कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. प्रयागराज, वाराणसी, बलिया से कानपुर जैसे बड़े शहरों में गंगा नदी का पानी घुस गया है. ऐसा ही हाल जौनपुर में भी है. गोमती और सई नदियां उफान पर हैं. पीली नदी का रपटा पुल पूरी तरह डुब गया है. पुल के ऊपर पानी के तेज बहाव से आवाजाही ठप है. आधा दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है.

रपटा पुल बदलापुर के दुगौली कला और कस्तूरपुर गांव के बीच स्थित पीली नदी पर बना है. पुल के ऊपर से लोग जान जोखिम में डालकर आते जाते हैं. शुक्रवार को बाइक सवार बैंक मैनेजर समेत दो लोग नदी में बह गए. स्थानीय युवकों द्वारा नदी में बहते हुए दोनों लोगों को समय रहते बचा लिया गया. इन सबके बावजूद जौनपुर डीएम अनजान हैं.

रस्सी से बांधकर बाइक को नदी से निकाला

कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर वेद प्रकाश अपने साथी प्रमोद तिवारी के साथ कुशहा और तियरा गांव के बकाएदारों से वसूली करके बाइक से वापस लौट रहे थे. पानी पुल के ऊपर से बह रहा था. पुल को पार करते समय बाइक सवार बैंक मैनेजर और उनके साथी असंतुलित होकर गिर पड़े. और बाइक सहित दोनों लोग नदी में बह गए.

स्थानीय लोगों ने दौड़कर किसी तरह दोनों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला. चश्मदीद और नदी से दोनों को निकलने वालों में से एक विकाश निषाद ने बताया कि नदी में जलस्तर काफी बढ़ने से रपटा पुल डूब गया है. पुल डूबने से करीब एक दर्जन के आस पास के गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से टूट गया है. प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए.

जिले में बाढ़ जैसी अभी कोई स्थिति नहीं- DM

इसके साथ ही शहर के तटीय इलाकों में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. मंदिर, और घाट डूब चुके हैं. बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में भी यही हाल है. इन सबके बावजूद जौनपुर के डीएम डॉ दिनेश चंद्र सिंह का दावा है कि जिले में बाढ़ जैसी अभी कोई स्थिति नहीं है. जब आयेगी तो प्रशासन की पूरी तैयारी है उससे निपट लिया जाएगा.