जौनपुर में ट्रक से टकराई टूरिस्ट बस, 4 की मौत-9 घायल; अयोध्या से राम दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु
अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए बनारस जा रहे श्रद्धालुओं की बस हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं 9 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सोमवार की अल सुबह बड़ा हादसा हो गया. अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए बनारस जा रहे श्रद्धालुओं की बस हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं 9 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. वहीं मृतकों के शव कब्जे में लेकर पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
जौनपुर पुलिस के मुताबिक यह हादसा लाइन बाजार थाना क्षेत्र में सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास सुबह करीब चार बजे हुआ. बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी श्रद्धालु टूरिस्ट बस में सवार होकर तीर्थाटन को निकले थे. रविवार को इन श्रद्धालुओं ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए. इसके बाद मध्य रात्रि के बाद श्रद्धालुओं का यह दल बनारस में काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए निकला था. बनारस के बाद ये सभी श्रद्धालु प्रयागराज-चित्रकूट के रास्ते छत्तीसगढ़ वापस लौटने वाले थे.
ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक लखनऊ वाराणसी नेशनल हाइवे पर एक ट्रक आगे चल रहा था. बताया जा रहा है कि पीछे से आई श्रद्धालुओं से भरी बस ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की और इसी दौरान यह हादसा हो गया. इस हादसे के बाद बस में सवार श्रद्धालुओं में चीखपुकार मच गई. इस टक्कर की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. हालात को देखते हुए इन लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी और राहत कार्य शुरू किया. इतने में पुलिस पार्टी भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों और मृतकों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया.
बस में सवार थे 50 लोग
एसपी जौनपुर डॉ. कौस्तुभ के मुताबिक हादसके वक्त बस में कुल 50 लोग सवार थे. इनमें से 4 लोगों की मौत हो गई है. 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं अन्य श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए गए है. पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों के आने पर शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.