
ट्रेन के अंदर होने लगी बिना मौसम की बरसात, क्या है वायरल वीडियो का सच?
उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सीतापुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की एस-6 बोगी में छत से बारिश का पानी गिरने लगा. बोगी में बारिश का पानी गिरने से यात्रियों की सीटें गीली हो गईं. यात्रियों के बैग भीग गए. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
12107 एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस की S6 बोगी उस वक्त सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई, जब उसके अंदर से छतरी निकालो अलर्ट जारी हुआ. कोच की छत से यूं पानी गिर रहा था, जैसे मानो कोई नया वाटरफॉल दिख रहा हो. इससे यात्रियों की सीटें, फर्श, बैग, कपड़े सब गिले हो गए. यात्रियों ने रेलकर्मियों को ढूंढ़ा, लेकिन वो शायद छाता लेकर छुट्टी पर थे.
More Videos

बिग बॉस फेम शिवानी का मेहमान बना फिटनेस कोच मारवीन, स्वागत में पूरा गांव

खेत में धान रोपने पहुंची सपा सांसद प्रिया सरोज, वायरल हो रहा वीडियो

यूपी की सबसे पुरानी ट्रेन कौन सी है? 100 साल बाद भी देती है वंदे भारत को टक्कर
