मां चूल्हा जलाकर बाहर गई, 5 साल की बच्ची आग में झुलसी, दर्दनाक मौत; लापरवाही पर उठे सवाल

उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां आग तापते समय एक 5 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. बच्ची मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही है. घटना से समय मां आधार कार्ड बनवाने गई थी, और दिव्यांग मामा के साथ घर में अकेली थी. स्थानीय लोग इसे बड़ी लापरवाही मान रहे हैं.

कन्नौज में मासूम की आग से मौत Image Credit:

कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. गोपाल नगर मोहल्ले में आग तापते समय 5 वर्षीय मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते नज़र आए. बताया जा रहा है कि बच्ची मानसिक रूप से कुछ अस्वस्थ थी.

जानकारी के अनुसार, शिवानी नाम की महिला अपनी बेटी के साथ पिछले कुछ महीनों से मायके में रह रही थी. उसका मायका कन्नौज में और ससुराल इटावा में है. वैवाहिक विवाद के कारण शिवानी मायके रहने लगी थी. घटना वाले दिन शिवानी ने घर में चूल्हे पर आग जलाई और आधार कार्ड बनवाने के लिए बाहर चली गई. जबकि बच्ची उस समय आग के पास ही थी.

घटना के समय बच्ची का मामा वहीं मौजूद था

वहीं, बच्ची की नानी भी घरों में काम करने के लिए चली गईं. उस समय बच्ची घर में ही आग के पास थी और उसका मामा भी वहीं मौजूद था. घर में मौजूद मामा शारीरिक रूप से दिव्यांग है. स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्ची आग तापते समय आग की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

मासूम की मौत के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है, मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई. सवाल है कि जब बच्ची मानसिक रूप से अस्वस्थ थी तो उसे आग के पास अकेला क्यों छोड़ दिया गया. परिजनों के बयानों में यह सामने आया कि बच्ची घर में अकेली थी और मामा दिव्यांग होने के कारण उसकी ठीक से देखभाल नहीं कर पाया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

कुछ लोग इस घटना को संदिग्ध भी बता रहे हैं. हालांकि, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. कोतवाली प्रभारी अजय अवस्थी ने बताया कि बच्ची की जलने से मौत हुई है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है. वहीं, मासूम की दर्दनाक मौत ने सभी को झकझोर दिया है.