डॉ. आरिफ के मकान मालिक ने पुलिस को दी कुछ ऐसी जानकारी, जिसके बाद अब हड़कंप
दिल्ली ब्लास्ट केस में एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. UP ATS ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग निवासी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मोहम्मद आरिफ को हिरासत में लिया है. आरिफ कानपुर के LPS कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में NEET-SS 2024 बैच का स्टूडेंट है. गिरफ्तारी अशोक नगर के किराए के मकान से हुई. ATS ने मकान मालिक से आरिफ की पूरी डिटेल्स लीं. मालिक ने बताया कि आरिफ 3 महीने से यहां रहता था, कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी.




