Kanpur के जिस अस्पताल में काम कर रहा था Dr. Arif, वहां के कार्डियोलॉजी प्रशासन ने जो बताया… उड़ जाएंगे होश!

दिल्ली बम ब्लास्ट मामले में आरोपी डॉ. शाहीन से संपर्क रखने वाले डॉ. आरिफ मीर के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. डॉ आरिफ की रैंक इतनी अच्छी थी कि उसको एमडी करने के लिए SGPGI (संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट) जैसा प्रतिष्ठित संस्थान मिल गया था. इसके बावजूद डॉ आरिफ ने एसजीपीजीआई में दाखिला ना लेकर कानपुर के कार्डियोलॉजी में दाखिला लिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एटीएस ने डॉ. आरिफ को पकड़ा है और अपने साथ ले गई है. कार्डियोलॉजी के डॉयरेक्टर राकेश वर्मा ने बताया कि डॉ. आरिफ मात्र तीन चार महीने पहले ही आया था.. वो कार्डिएक मेडिसिन विभाग में पढ़ाई कर रहा था. उन्होंने एटीएस द्वारा डॉ. आरिफ को ले जाने की पुष्टि की है.