दिल्ली ब्लास्ट केस: कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आरिफ ने किसको और क्या मैसेज कर दिया?
दिल्ली ब्लास्ट केस में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मोहम्मद आरिफ ने LPS कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट के प्रशासन को मैसेज भेजा है. ATS हिरासत में रहते हुए आरिफ ने खुद को बेकसूर बताया और कहा कि मैं निर्दोष हूं, जांच पूरी होने पर जल्द जॉइन करूंगा. मैसेज 14 नवंबर को मिला, जिसमें डॉ. आरिफ ने डॉ. शाहीन शाहिद से संपर्क को ‘मेडिकल डिस्कशन’ बताया. इस मामले में कार्डियोलॉजी CMS डॉ. ज्ञानेंद्र ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार निर्णय लेंगे… आरिफ 3 महीने से NEET-SS स्टूडेंट थे, कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी… लेकिन वेरिफिकेशन जरूरी है.
More Videos

भव्यता ऐसी कि नजर न हटे! ध्वजारोहण से पहले सामने आईं राम मंदिर की मनमोहक तस्वीरें

UP के खूंखार माफियाओं पर बनी खतरनाक फिल्में और वेब सीरीज

जॉगिंग ट्रैक, फूड कियोस्क, लैंडस्केपिंग… यमुना सिटी में रिवरफ्रंट बनाने की योजना तैयार

