‘4 शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन’ मामले में Kanpur Police की हुई किरकिरी

कानपुर पुलिस ने ‘लुटेरी दुल्हन’ मामले ने अपनी किरकिरी करा दी. कथित लुटेरी दुल्हन दिव्यांशी चौधरी (30 वर्ष) की न्यायिक रिमांड याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया. कोर्ट ने पुलिस के साक्ष्यों को अपर्याप्त बताते हुए दिव्यांशी को उसी वक्त रिहा कर दिया. पुलिस ने दावा किया था कि दिव्यांशी ने 4 शादियां कीं और लाखों ठगकर भागी, लेकिन कोर्ट में कहानी साबित न हो सकी. दिव्यांशी पर दारोगा आदित्य से शादी के बाद चोरी-ठगी का आरोप था. पुलिस ने 14 नवंबर को गिरफ्तार किया, लेकिन सबूत कमजोर साबित हुए. कोर्ट ने कहा कि साक्ष्य परिपक्व नहीं है, रिमांड जरूरी नहीं है.