पहले कान काट लिया, अब कह रही कि ले लूंगी जान; पति ने पत्नी से मांगी सुरक्षा

कानपुर में एक पति ने अपनी हिंसक पत्नी से जान का खतरा बताते हुए डीएम से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पीड़ित पति अमित सोनकर ने बताया कि पत्नी ने पहले उसका कान चबा लिया था और अब मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दे रही है. डीएम ने पुलिस को जांच और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

जनता दर्शन में डीएम से लगाई सुरक्षा की गुहार Image Credit:

कानपुर डीएम के दरबार में एक युवक ने सुरक्षा की गुहार लगाई है. कहा कि उसे अपनी पत्नी से ही जान का खतरा है. डीएम को दिए शिकायत में पीड़ित पति ने कहा कि पूर्व उसकी पत्नी एक बार उसका कान चबा चुकी है. अब वह जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित की शिकायत पर डीएम कानपुर ने पुलिस को मामले की जांच करने और उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मामला कलक्ट्रेट परिसर में सोमवार को डीएम द्वारा आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम का है.

जानकारी के मुताबिक डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह सोमवार को जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे और उसका समाधान करा रहे थे. इसी दौरान एक युवक रोते बिलखते वहां पहुंचा और डीएम को अपनी कहानी सुनाने लगा. उसका दर्द सुनकर कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी कर्मचारी ही नहीं, जनता दर्शन में आए तमाम फरियादी भी हैरान रह गए. युवक ने अपनी पहचान कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र में लाटूश रोड पर रहने वाले अमित सोनकर के रूप में बताई.

पति और देवर से मारपीट करती है पत्नी

पीड़ित ने बताया कि वह घर में अपनी पत्नी और छोटे भाई के साथ रहता है. उसकी पत्नी झगड़ालू किस्म की है और आए दिन उनके साथ झगड़ा करती है. यहां तक कि कई बार उन दोनों की पिटाई भी कर चुकी है. अमित ने डीएम को दिए शिकायत में बताया कि अभी दो महीने पहले यानी सितंबर 2025 में उसकी पत्नी ने मारपीट करते हुए उसका कान चबा लिया था. इस मामले में वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. इस घटना के बाद उसने अपनी पत्नी के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था.

मुकदमा वापस नहीं लेने पर दी धमकी

अमित के मुताबिक पत्नी से परेशान होकर वह अब अलग रहते हैं, लेकिन उसकी पत्नी आए दिन उनके नए ठिकाने पर पहुंच जाती है और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाती है. ऐसा नहीं करने पर जान से मारने या खुद फांसी लगाकर दोनों भाइयों को फंसाने की धमकी देती है. डीएम ने पीड़ित की शिकायत पर पुलिस को निर्देशित करते हुए तत्काल कार्रवाई के लिए कहा. कानपुर में इसी तरह का मामला कुछ दिन पहले भी आया था. जहां एक महिला ने घरेलू झगड़े में अपने पति का नाक काट लिया था.