4 शादियां, 8 करोड़ का लेनदेन, 12 लोगों फंसाया: कानपुर SI की लुटेरी दुल्हन का खौफनाक खेल ऐसे हुआ खत्म

कानपुर की लुटेरी दुल्हन के खाते में 8 करोड़ रुपये के लेनदेन की जानकारी मिली है. साथ ही उसके ब्लैकमेलिंग और हनीट्रैप गैंग में कई मौजूदा और रिटायर्ड पुलिसकर्मी के भी शामिल होने की जानकारी मिली है. फिलहाल, पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है.

कानपुर की लुटेरी दुल्हन दिव्यांशी Image Credit:

यूपी पुलिस के एक सब इंसपेक्टर को शादी के महज नौ महीने बाद अपनी खूबसूरत बीवी के बारे में जो पता चला उससे उसकी पैरों तले जमीन खिसक गई. दरअसल, उसे पता चला कि उसकी खूबसूरत दुल्हन पुलिसवालों को ठगने और ब्लैकमेल करने वाले अंतर-राज्यीय गैंग की मास्टरमाइंड है. अब ग्वालटोली थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर आदित्य कुमार लोचनक ने अपनी पत्नी दिव्यांशी चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है.

आदित्य के मुताबिक बुलंदशहर निवासी उनके ताऊ फरवरी 2024 में मेरठ के मवाना निवासी 30 वर्षीया दिव्यांशी का रिश्ता ले आए. दहेज में स्कॉर्पियो गाड़ी, लाखों के जेवर और धूमधाम से शादी का लालच दिया गया. फिर 17 फरवरी 2024 को दोनों की शादी तय कर दी गई.

पति को दिव्यांशी पर ऐसे हुआ शक

शादी तो हो गई. लेकिन दिव्यांशी बीएड-सीटेट की तैयारी का बहाना बनाकर ससुराल कम और मायके में ज्यादा रहती थी. जब भी आती तो यूपीआई ऐप्स डिलीट कर देती. लेकिन वापस मायके जाने के बाद फिर पति से ऑनलाइन पैसे मांगती. शक होने पर जून 2024 में आदित्य ने उसका फोन चेक किया तो हकीकत सामने आई.

पति ने मोबाइल चेक किया तो उड़ गए होश

दिव्यांशी के खातों से मेरठ में तैनात रहे कई सब-इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर और सर्किल ऑफिसर तक के खातों में करोड़ों रुपये का लेन-देन मिला. जब उसने दिव्यांशी से इस बारे में पूछा तो वह झगड़ कर मायके चली गई. फिर 25 नवंबर को उसने कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के दफ्तर में हंगामा किया. पति आदित्य पर 14.50 लाख रुपये हड़पने. कई महिलाओं से अवैध संबंध और ब्लैकमेल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए.

जांच में ये बात आई सामने

आरोप गंभीर होने के चलते पुलिस कमिश्नर ने तत्कालीन स्टाफ ऑफिसर अमिता सिंह से जांच कराई तो मामला कुछ और ही निकला. दरअसल, दिव्यांशी ने समझौते के नाम पर एक करोड़ रुपये की मांग की थी. आदित्य ने इसको लेकर सबूत भी पेश किए. इसके अलावा पुलिस अधिकारियों को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने और पैसे ऐंठने के नेटवर्क में दिव्यांशी के शामिल होने के भी सैकड़ों प्रूफ दिए.

हनीट्रैप गैंग का हिस्सा है दिव्यांशी

जांच में पता चला कि गैंग में कई मौजूदा और रिटायर्ड पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जो दिव्यांशी के पकड़े जाने के बाद आदित्य पर समझौते का दबाव डाल रहे थे. फिलहाल पुलिस ने दिव्यांशी और उसके गैंग के खिलाफ ठगी, ब्लैकमेलिंग, आपराधिक साजिश समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. अब पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है.

बैंक खाते में मिला 8 करोड़ का लेनदेन

पुलिस जांच में इस लुटेरी दुल्हन के 10 से अधिक बैंक खातों में 8 करोड़ों रुपए का लेनदेन मिला. साथ ही यह भी जानकारी मिली कि उसने अब तक 12 से अधिक लोगों को अपने जाल में फंसाया. उसने 4 से शादी भी की. इसमें दो बैंक मैनेजर और दो पुलिस विभाग में तैनात दरोगा निकले.

लोगों को ऐसे फांसती थी दिव्यांशी

बता दें चेहरे से मासूम दिखने वाली दिव्यांशी अपने जाल में लोगों को फंसा कर प्यार का नाटक कर शारीरिक संबंध बनाती थी. उसके बाद रेप का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने को धमकाती थी. फिर समझौते के नाम पर उनसे मोटी रकम की वसूली करती थी.