
कानपुर मेडिकल कॉलेज करेगा BBA छात्रा की प्लास्टिक सर्जरी, कुत्तों ने किया था हमला
कानपुर में हाल ही में आवारा कुत्तों के हमले में गंभीर रूप से घायल हुई बीबीए छात्रा वैष्णवी साहू की मदद के लिए कानपुर मेडिकल कॉलेज आगे आया है. कॉलेज के शीर्ष सर्जनों ने पीड़िता की प्लास्टिक सर्जरी करने का निर्णय लिया है. डॉक्टरों ने आश्वासन दिया है कि सर्जरी के बाद वैष्णवी का चेहरा पहले जैसा हो जाएगा. इस हमले में उनके चेहरे पर 17 टांके लगे थे. इस कदम से पीड़िता और उनके परिवार को राहत मिली है, और स्थानीय लोग प्रशासन से आवारा कुत्तों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.