ऑपरेशन महाकाल के पहले ही दिन पुलिस ने इस कद्दावर शख्स को पकड़ा

कानपुर में दो दिन पहले ही पुलिस ने भूमाफियों और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए ऑपरेशन महाकाल शुरू किया था. ऑपरेशन के पहले ही दिन पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बुधवार रात को शहर के सबसे चर्चित और कद्दावर अधिवक्ता अखिलेश दुबे को गिरफ्तार कर लिया. अखिलेश दुबे पर भाजपा नेता को रेप के झूठे मामले में फंसाने और रंगदारी मांगने का आरोप है. शहर के सबसे चर्चित अधिवक्ता की गिरफ्तारी के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है.