Kanpur में अब मात्र 1 रुपये में होंगे 25 हजार के कीमत वाले टेस्ट

कानपुर के कांशीराम अस्पताल में पहली बार इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब शुरू की गई है. शहरवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने को लेकर यह खास पहल की गई. इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब से प्राइवेट पैथोलॉजी में होने वाले 25 हजार रुपये तक स्वास्थ्य संबंधी टेस्ट सिर्फ अब एक रुपये में मरीज करा सकेंगे. 24 घंटे 108 तरह के टेस्ट होंगे. कानपुर मंडल के सभी जिलों के मरीजों को सुविधा मिलेगी.