
कानपुर में गंगा ने रौद्र रूप किया अख्तियार, कई गांवों में घुसा पानी
कानपुर में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, जिससे नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. नदी का पानी कई गांवों में घुस गया, जिससे तीन गांव सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. लोगों के घरों में पानी भर गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रशासन ने घाटों को बंद कर बैरिकेडिंग लगा दी है ताकि लोगों की आवाजाही रोकी जा सके. राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं, लेकिन बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता की जरूरत है. प्रशासन स्थिति पर नजर रख रहा है.
More Videos

यूपी के इन जिलों में मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार… बारिश के बाद मिली उमस और गर्मी से राहत

ये हैं यूपी के खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहें, जहां ले सकते हैं लॉन्ग वीकेंड का मजा!

दो मंदिर तोड़ी, ध्वस्त किया धर्मशाला; 13 साल बाद बुलंदशहर में भयावह हुई गंगा
