Kanpur: नशे की हालत में युवक ने खुद को किया आगे के हवाले

कानपुर में 10 अक्टूबर की रात 11 बजे एक मजदूर ने नशे की हालत में खुद को आग के हवाले कर दिया. होजरी फैक्टरी में काम करने वाले शख्स ने पेट्रोल पंप से 30 रुपये का पेट्रोल बोतल में भरा, सिगरेट-माचिस खरीदी और सड़क पर खुद पर छिड़ककर आग लगा ली. देखते ही देखते वह आग का गोला बन गया. CCTV ने पूरी घटना कैद कर ली. राहगीरों ने आग बुझाकर रोहित को बिल्हौर सीएचसी ले जाया, जहां से गंभीर हालत में उर्सला हॉस्पिटल रेफर कर दिया. पुलिस ने पहले चोरी या अन्य धाराओं में केस दर्ज किया, लेकिन CCTV जांच से आत्महत्या का खुलासा हुआ.