कानपुर: झगड़ा कर मायके गई पत्नी, वियोग में पति ने लगा दी गंगा में छलांग; अगले दिन मिला शव
कानपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी के वियोग में सुसाइड कर लिया है. युवक की पत्नी झगड़ाकर मायके चली गई थी. युवक ने उसे मनाने की खूब कोशिश की, लेकिन वही नहीं मानी तो गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का शव गंगा में अटल घाट के पास मिला है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में एक युवक ने पत्नी के वियोग में गंगा में कूदकर जान दे दी है. युवक का अपनी पत्नी के साथ कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद की वजह से एक हफ्ते पहले उसकी पत्नी मायके में जाकर बैठ गई थी. युवक ने फोन पर अपनी पत्नी को मनाने की खूब कोशिश की, लेकिन जब पत्नी नहीं मानी तो उसके वियोग में युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दी. मामला उन्नाव जिले के परियर पावा गांव का है. युवक का शव शुक्रवार सुबह गंगा बैराज के गेट नंबर 26 के पास मिला है.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परियर पावा गांव में रहने वाले गोविंद ने पुलिस में शिकायत दी है. बताया कि उसके भाई ओमप्रकाश उर्फ राबिंद ने पत्नी के वियोग में गंगा नदी में छलांग लगा दी. उसकी पत्नी झगड़ा कर मायके चली गई थी. इससे दुखी ओमप्रकाश ने गंगा की मुख्य धारा में कूद कर जान दे दी है. ओमप्रकाश का शव मिलने की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया है. फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.
परिजनों ने किया हंगामा
गोविंद ने बताया कि ओमप्रकाश अपनी बेटी वंशिकों को भी उसके पास छोड़ गई थी. शुक्रवार को ओमप्रकाश बेटी के लिए दूध लेने के बहाने निकला और गंगा बैराज पहुंचकर नदी में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर जल पुलिस और गोताखोरों की टीम ने नदी की धारा में उसकी तलाश शुरू की, लेकिन गंगा में तेज बहाव और बिजली कटौती के कारण बैराज का गेट बंद नहीं हो सका. इसकी वजह से देर रात तक ओमप्रकाश की तलाश नहीं हो पायी. इससे नाराज परिजनों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर खूब हंगामा भी किया.
मानसिक रूप से परेशान था ओमप्रकाश
वहीं, शनिवार को एक बार फिर जल पुलिस, शुक्लागंज थाना पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की संयुक्त टीम ने तलाश शुरू की और अटल घाट के पास से ओमप्रकाश का शव बरामद कर लिया. एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया के मुताबिक शव की पहचान कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस संबंध में ओमप्रकाश के परिजनों के बयान भी लिए गए हैं. इसमें पता चला है कि पत्नी सीमा के मायके चले जाने के बाद से ही ओमप्रकाश मानसिक रूप से परेशान था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.