ठग्गू के लड्डू, बदनाम कुल्फी… आखिर कानपुर-मेरठ को लेकर अक्षय और अरशद के बीच क्यों छिड़ी बहस?
उत्तर प्रदेश के दो शहर मेरठ और कानपुर के नाम बॉलीवुड के दो जाने मामने एक्टर्स के इंस्टा हैंडल का हिस्सा बना हुआ है. इसके लेकर सोशल मीडिया पर अरशद वारसी और अक्षय कुमार का वीडियो भी सामने आया है. जानते हैं पूरा मामला क्या है.

उत्तर भारत की बोलियों में कनपुरिया अंदाज काफी लोकप्रिय माना जाता है, चाहे बात “बंटी और बबली” की हो या फिर “तनु वेड्स मनु” की या फिर “बाला” जैसी फिल्मों की. हर जगह कानपुर की बोली और अंदाज ने अलग छाप छोड़ी. वहीं छोटे पर्दे पर “भाभी जी घर पर हैं” धारावाहिक ने तो कानपुर और इसकी भाषा को देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक पहुंचा दिया. अब इस कड़ी में जॉली एलएलबी-3 का नाम भी जुड़ गया है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च को लेकर इंटरनेट मीडिया पर जारी हुए वीडियो ने एक नई बहस छेड़ दी है. इस बार मामला सिर्फ फिल्म तक सीमित नहीं है, बल्कि कानपुर और मेरठ की रंगबाजी ने भी खूब सुर्खियां बटोर ली हैं.
अक्षय कुमार बनाम अरशद वारसी: कानपुर या मेरठ?
सोमवार को अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें दोनों अपनी-अपनी जगह की वकालत करते नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार जहां पूरे जोश से कानपुर की खासियत गिना रहे हैं, वहीं अरशद वारसी ने मेरठ का पक्ष थाम रखा है. अक्षय कुमार ने कानपुर की मशहूर मिठाइयों और खानपान का जिक्र करते हुए कहा कि “ठग्गू के लड्डू, बदनाम कुल्फी, सुल्तानी दाल, मट्ठा, चाट और इमरती का असली स्वाद चखना है तो कानपुर आना ही पड़ेगा.”
उन्होंने कोर्टरूम के अंदर कानपुर की विशेषताओं को इस अंदाज में गिनाया कि दर्शक मुस्कुराए बिना न रह सके. यही नहीं, अक्षय ने कानपुर के लेदर उद्योग और यहां के लोगों की “डिस्काउंट मांगने की आदत” पर भी हल्का-फुल्का कटाक्ष किया. दूसरी ओर, अरशद वारसी ने मेरठ के साख का हवाला देते हुए अपने शहर को बेहतर बताया. दोनों कलाकारों की यह नोकझोंक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई.
सौरभ शुक्ला भी बहस में फंसे
फिल्म में जज त्रिपाठी का किरदार निभा रहे सौरभ शुक्ला इस बहस के बीच बुरी तरह फंस जाते हैं. अक्षय कुमार उर्फ जॉली मिश्रा चीख-चीख कर कह रहे हैं कि “कमाल का कानपुर”, जबकि अरशद वारसी उर्फ जॉली त्यागी मेरठ की पैरवी में अडिग खड़े हैं. अंततः जज त्रिपाठी यह कहकर हथियार डाल देते हैं कि अब फैसला जनता करेगी. यानी फिल्म का ट्रेलर कहां लॉन्च होगा, यह दर्शकों की वोटिंग से तय होना है.
एक्स अकाउंट पर बदले नाम
फिल्म की प्रमोशनल रणनीति भी उतनी ही मजेदार है. अक्षय कुमार ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट का नाम बदलकर “जॉली मिश्रा, असली जॉली फ्रॉम कानपुर” कर लिया है. वहीं अरशद वारसी ने भी अपने अकाउंट का नाम बदलकर “जॉली त्यागी, असली जॉली फ्रॉम मेरठ” रख लिया है. हालांकि, अरशद ने अपने अकाउंट से कोई वीडियो साझा नहीं किया है. फैंस का मानना है कि ट्रेलर लॉन्च कानपुर या मेरठ में ही होगा और दोनों सितारे वहां मौजूद रहेंगे.