कानपुर में तेज रफ्तार बस का कहर, बाइक सवार को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, तीन की मौत
कानपुर के बिधनू में देर शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई. एक बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी और लगभग डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई. बस चालक फरार होगा. आक्रोशित ग्रामीणों ने कानपुर-सागर हाईवे पर दो घंटे तक प्रदर्शन किया.
कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने तीन परिवारों को झकझोर कर रख दिया. कानपुर-सागर हाईवे पर महोबा डिपो की एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक बस के नीचे फंस गई. चालक ने बाइक को करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा और बिधनू थाने के सामने बस खड़ी कर फरार हो गया.
इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई. मृतकों में एक छात्र भी था जबकि एक मृतक छात्र के मामा थे. मृतकों की पहचान शिवराजपुर थाना क्षेत्र के ईंधना गांव निवासी 18 वर्षीय नारायण, बिधनू के अफजलपुर गांव निवासी 23 वर्षीय शौमेंद्र और 32 वर्षीय सतेंद्र यादव के रूप में हुई. नारायण इंटर का छात्र था और अपने मामा शिवमोहन के घर अफजलपुर घूमने आया था.
बाइक सवार दो की मौके पर ही मौत
जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम तीनों युवक बाइक से बिधनू बाजार गए थे और वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ. टक्कर इतनी जोरदार थी कि नारायण और शौमेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सतेंद्र गंभीर रूप से घायल था, उसने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और मृतकों के परिजनों में आक्रोश फैल गया.
कानपुर-सागर हाईवे 2 घंटे तक रहा जाम
गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर-सागर हाईवे पर जाम लगा दिया और बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान घाटमपुर से बिधनू और कानपुर से रमईपुर तक करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा. बिधनू पुलिस और घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा- ASP
एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, हादसे के बाद परिजनों का गुस्सा और सड़क पर जाम की स्थिति ने स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती खड़ी कर दी. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि चालक को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.