Kanpur में शौचालय की मांग को लेकर प्रभारी मंत्री के सामने लोगों का प्रदर्शन

कानपुर के किदवई नगर स्थित संतलाल का हाता बुनियादी सुविधाओं से आज भी वंचित है. इस दलित बस्ती में एक भी घर में शौचालय नहीं है. 3000 की आबादी के लिए सिर्फ 10 सीटों वाला सामुदायिक शौचालय है. महिलाएं-बच्चियां रात में खुले में शौच जाने को मजबूर हैं. इस मामले में को TV9 डिजिटल ने गंभीरता से उठाया था. फिर यह मामला योगी सरकार तक पहुंचा. प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के निरीक्षण के दौरान लोगों ने प्रदर्शन किया और शौचालय निर्माण की मांग की.